January 23, 2026

बेमेतरा : पाइप फैक्ट्री में लगी आग, काम कर रहे 10 मजदूरों को निकाला गया

bbbb11

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिलान्तर्गत ओड़िया गांव में स्थित शिव शंकर प्लास्टिक पाइप फैक्ट्री में रविवार सुबह करीब 9 बजे अचानक आग लग गई. आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है. जब आग लगी, उस समय फैक्ट्री में 10 मजदूर काम कर रहे थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

आग इतनी तेजी से फैली कि फैक्ट्री के आसपास का इलाका भी उसकी चपेट में आ गया. प्लास्टिक और अन्य ज्वलनशील सामग्री होने के कारण आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया.

घटना की सूचना मिलते ही कवर्धा और बेमेतरा से दमकल की कुल 4 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत की और करीब 2 घंटे बाद आग पर काबू पाया. हालांकि, कुछ हिस्सों में अभी भी आग बुझाने का काम जारी है.

फैक्ट्री संचालक का कहना है कि आग के कारणों का पता अब तक नहीं चला है. उन्होंने बताया कि प्राथमिक अनुमान के अनुसार 1 से 1.5 करोड़ रुपए तक का नुकसान हुआ है. फैक्ट्री में रखे पाइप और अन्य सामग्री पूरी तरह जलकर खाक हो गई हैं.

गनीमत रही कि, काम कर रहे 10 मजदूरों को किसी तरह तत्काल सुरक्षित बाहर निकाला गया. वरना जनहानि भी हो सकती थी.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!