January 24, 2026

सोचा भी नहीं होगा रील बनाने की मिलेगी ऐसी सजा, भालू का पिलाया था कोल्ड ड्रिंक, जानें अब क्या हुआ

bbblll

महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासुमंद जिले में एक युवक को रील्स बनाना भारी पड़ गया है। रील बनाने के चक्कर में वह जेल पहुंच गया है। युवक का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया है। युवक ने रील्स बनाने के लिए अपनी जान को जोखिम में डाला था। वह वीडियो बनवाने के लिए भालू के करीब तक पहुंच गया था और उसे कोल्ड ड्रिंक पिलाई थी।

भालू को पिलाई थी कोल्ड ड्रिंक
वन अधिकारियों ने बताया कि वन्य प्राणी को कोई भी वस्तु खिलाना या पिलाना वन्यजीव अधिनियम के तहत अपराध है। युवक ने भालू को कोल्ड ड्रिंक पिलाई थी जिसका वीडियो वायरल हुआ था। इसी वायरल वीडियो को आधार पर कार्रवाई की गई है।

दरअसल, मामला बागबाहरा वन परिक्षेत्र का है। एक युवक ने रील बनाने के लिए भालू के सामने कोल्ड ड्रिंक की बोतल रख दी। जिसके बाद भालू उसे उठाकर आराम से पी गया था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो पर लोगों ने तरह-तरह के कमेंट किए थे। वीडियो बनाने के बाद युवक ने इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर भी किया था।

कहा- मुझे नहीं पता था अपराध है
युवक को जब पुलिस ने गिरफ्तार किया तो युवक ने कहा कि उसे नहीं पता था कि भालू को कोल्ड ड्रिंक पिलाना अपराध है। उसने केवल वीडियो बनाने के लिए ऐसा किया था। युवक ने इस घटना के लिए पुलिस से माफी भी मांगी लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। युवक ने बताया कि उसने यह वीडियो 4 सितंबर को बागबहरा के चंडीमाता मंदिर के पास बनाया था। युवक बिलासपुर जिले के तखतपुर का रहने वाला है। युवक बागबहरा घूमने के लिए आया था इसी दौरान उसने वीडियो बनाया था।

दर्ज कराई गई थी शिकायत
वीडियो वायरल होने के बाद 12 सितंबर को युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। अनुविभागीय वन अधिकारी गोविंद सिंह ने बताया कि जानकारी मिली कि आरोपी बिलासपुर जिले के तखतपुर का रहने वाला है। इसके बाद वन परिक्षेत्र अधिकारी बागबाहरा लोकनाथ ध्रुव अपनी टीम के साथ बिलासपुर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!