January 24, 2026

अचानक राजीव भवन पहुंची ईडी की टीम, दावा- सुकमा में शराब घोटाले के पैसे से बना है ऑफिस, भूपेश बघेल ने बोला हमला

rajiv bhavan

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से ईडी की कार्रवाई सुर्खियों में आ गई है। सोमवार को छत्तीसगढ़ कांग्रेस मंत्री केदार कश्यप के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ ईडी की टीम राजीव भवन पहुंची। छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन पहुंचे। यहां उन्होंने उन्होंने कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री संगठन मलकीत सिंह गैदु से मुलाकात कर चालान की कॉपी दी।

ईडी की टीम ने शराब घोटाला केस से संबंधित चालान की कॉपी दी। बताया जा रहा है कि ईडी के अधिकारी करीब 15-20 मिनट तक राजीव भवन में रहे उसके बाद लौट गए। ईडी ने सुकमा कांग्रेस भवन को भी अटैच किया है। मलकीत सिंह गैदु ने बताया कि, ईडी की ओर से सुकमा कांग्रेस भवन का मामला दिल्ली ट्रिब्यूनल में दायर किया गया था। ट्रिब्यूनल से नोटिस मिलने के बाद हमें 2 सितंबर को जवाब देना था।

क्या है आरोप
छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में आरोप है कि पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कमीशन लिया था। इसी कमीशन के पैसे से उन्होंने सुकमा में कांग्रेस कार्यालय का निर्माण किया है। जिस कारण से ईडी की टीम इसकी जांच कर रही है।

भूपेश बघेल ने कहा- सीमा पार कर रही है
कांग्रेस भवन में ईडी के अधिकारियों को लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ईडी ने सभी सीमाओं को पार कर रही है। वहीं, सुकमा कांग्रेस कार्यालय को शराब घोटाले मामले में अटैच करने पर उन्होंने कहा- बीजेपी बौखला गई है। बीजेपी के हजारों कार्यालय हैं, उन पर कब कार्यवाही होगी? लोकतंत्र को खत्म करने का काम हो रहा है। कांग्रेस के कोई भी कार्यक्रम के पहले ED आ जाती है।

पार्टी के फंड से बना है ऑफिस
प्रभारी महामंत्री मलकित सिंह ने कहा- ईडी के अधिकारी सुकमा के कांग्रेस मुख्यालय को अटैच करने की जानकारी देने पहुंचे थे। 15 से 20 मिनट उनसे चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा सुकमा भवन के निर्माण को लेकर सारे दस्तावेज और बिल हम दे चुके हैं। जितना भी पैसा लगा है वह कांग्रेस पार्टी फंड से दिया गया है। ईडी लगातार कांग्रेस को परेशान करने का काम कर रही है।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!