January 23, 2026

एक पेड़ मां के नाम 2.0 अभियान, नवागढ़ में मंत्री दयाल दास बघेल ने लगाए पौधे

nvagarh

बेमेतरा । पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायी पहल के तहत आज सोमवार को शासकीय कोदूराम दलित कॉलेज नवागढ़ में “एक पेड़ मां के नाम 2.0” कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में स्थानीय नवागढ़ विधायक व मंत्री दयाल दास बघेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कॉलेज परिसर में लोग एकजुट होकर हरियाली का संकल्प लेने पहुंचे।

मंत्री श्री बघेल ने कहा कि मां हमें जन्म देती हैं और पेड़ हमें सांसें। अपनी मां के नाम से लगाया गया पेड़ न केवल पर्यावरण को संवारता है बल्कि हमारी भावना को भी प्रकृति से जोड़ता है। हर व्यक्ति साल में कम से कम एक पेड़ लगाए और उसकी जीवनभर देखभाल करे।

कलेक्टर रणबीर शर्मा ने विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रेरित करते हुए कहा कि पढ़ाई और समाज सेवा दोनों जरूरी हैं। पेड़ लगाने के साथ उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी लें। बेमेतरा एसएसपी रामकृष्ण साहू ने कहा कि पेड़ लगाना एक दिन का कार्य नहीं, बल्कि आजीवन निभाने वाला संकल्प है। आज का पौधा कल समाज को छाया, फल और स्वच्छ हवा देगा। इस मौके पर यहां 500 पौधे का रोपण किया।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!