January 29, 2026

CG : गाड़ी से उतरकर SDM से बहस, फिर युवकों ने की अधिकारी से मारपीट, खुद को बता रहे थे BJP लीडर

DDDDRRRCCC

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया। जहां बीच सड़क पर एसडीएम हितेश पिस्दा के साथ तीन युवकों ने मारपीट की। यह घटना उस वक्त हुई जब एसडीएम सरकारी काम से पोटिया चौक जा रहे थे। इस दौरान एक कार ने उनकी गाड़ी को सामने से ठोकर मार दी। जब एसडीएम ने इस पर आपत्ति जताई और कार सवारों से सवाल किया, तो मामला अचानक बढ़ गया। तीनों लोगों ने एसडीएमसी गाली गलौज और मारपीट की पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

एसडीएम से की बहस
दरअसल, दुर्ग में शुक्रवार को कार में सवार राकेश यादव, विपिन चावड़ा और मनोज यादव कार से उतरकर एसडीएम से बहस करने लगे। बातों-बातों में तीनों ने खुद को बीजेपी कार्यकर्ता बताया और पद का रौब दिखाते हुए एसडीएम से गाली-गलौज शुरू कर दी। इसके बाद धक्का-मुक्की करते हुए उन पर हमला कर दिया। अचानक हुई इस घटना से एसडीएम पिस्दा हैरान रह गए और उन्होंने तुरंत पद्मनाभपुर थाना पुलिस को सूचना दी।

तीनों आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
सूचना मिलते ही टीआई अपनी टीम और पेट्रोलिंग पार्टी के साथ घटनास्थल पहुंचे, लेकिन तब तक तीनों युवक मौके से फरार हो चुके थे। पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर दोपहर तक तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, सीएसपी भिलाई नगर सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब एसडीएम 27 जुलाई को होने वाली आबकारी विभाग की आरक्षक भर्ती परीक्षा से संबंधित ड्यूटी पर जा रहे थे।

उच्च अधिकारियों ने लिया संज्ञान
पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ सरकारी कर्मचारी से मारपीट, धमकी, और शासकीय कार्य में बाधा डालने के आरोप में मामला दर्ज किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 8 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। घटना के बाद प्रशासनिक अमले में आक्रोश है, और मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए उच्चाधिकारियों ने भी संज्ञान लिया है।

खुद को बताया बीजेपी नेता
बताया जा रहा है कि मारपीट करने वाले एक युवक ने खुद को बीजेपी नेता बताया। उसकी गाड़ी में भी बीजेपी का बैनर लगा हुआ है। हालांकि पुलिस का कहना है कि जांच में ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है। आगे की विवेचना की जा रही है।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!