January 29, 2026

ऋषभ पंत टेस्ट सीरीज से बाहर, ईशान किशन की दो साल के बाद टीम इंडिया में हो सकती है वापसी

CRICKKKK

नईदिल्ली। मैनचेस्टर टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया को उस समय बड़ा झटका लगा, जब टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोट के कारण मैदान से बाहर चले गए. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की एक गेंद उनके जूते पर जाकर लगी, जिससे वो दर्द से कराह उठे. उन्हें तुरंत मैदान से बाहर ले जाया गया. अब खबर आ रही है कि उनके पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया है और उन्हें 6 हफ्ते आराम की सलाह दी गई है. इससे टीम इंडिया की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं और उन्हें अब केवल 9 बल्लेबाजों के साथ मैदान में उतरना होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक पांचवें टेस्ट मैच के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की टीम में वापसी हो सकती है. वो पिछले दो सालो से टीम से बाहर चल रहे हैं.

6 हफ्ते के लिए टीम से हुए बाहर
मैनचेस्टर टेस्ट मैच के पहले दिन किस वोक्स की एक गेंद पर ऋषभ पंत रिवर्स शॉट खेलने गए, लेकिन वो चूक गए और गेंद सीधे उनके जूते पर आकर लगी. इससे वो दर्द से कराह उठे. उन्हें तुरंत मैदान से बाहर ले जाया गया. पंत उस समय 48 गेंदों पर 37 रन बनाकर खेल रहे थे. बाद उनका सिटी स्कैन हुआ, जिसमें पता चला कि उनके पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया है और उन्हें 6 हफ्ते के आराम की सलाह दी गई है. खबर आ रही है पांचवें टेस्ट मैच के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को टीम में शामिल किया जा सकता है.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!