CG : राजधानी में सड़क हादसा; मंत्री के भतीजे की मौत, बुलेट डिवाइडर से टकराई, दोस्त गंभीर हालत में भर्ती
रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने राज्य की राजनीति से जुड़े परिवार को गहरे शोक में डाल दिया है। कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप (Kedar Kashyap) के भतीजे और पूर्व सांसद दिनेश कश्यप (Former MP Dinesh Kashyap) के बेटे नीलेश कश्यप (Nilesh Kashyap), उम्र 19 वर्ष, की सड़क दुर्घटना (Road Accident) में मौत हो गई है।

यह हादसा रायपुर के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र (Mandir Hasaud Police Station Area) में मंगलवार रात को हुआ, जब नीलेश अपने एक दोस्त के साथ बुलेट बाइक (Bullet Bike) पर सवार थे। उनकी बाइक तेज रफ्तार में थी और अचानक रोड डिवाइडर (Road Divider) से टकरा गई।
हादसे में नीलेश की मौके पर ही मौत, साथी युवक गंभीर
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि नीलेश ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। उनके साथ बाइक पर सवार एक अन्य युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया गया। बाइक पर छत्तीसगढ़ विधानसभा पास (Chhattisgarh Vidhan Sabha Pass) भी चस्पा था, जिससे यह पुष्टि हुई कि वाहन किसी वीआईपी परिवार से जुड़ा है। नीलेश का शव फिलहाल सत्य साईं अस्पताल (Sri Sathya Sai Hospital) की मर्च्युरी में रखा गया है। पोस्टमॉर्टम के बाद अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू होगी।
