January 22, 2026

छत्तीसगढ़ में सड़क पर आत्मानंद स्कूल के टीचर्स, सैलरी बढ़ाने और नियमितीकरण की मांग

aa-atmanand

रायपुर/दुर्ग। छत्तीसगढ़ में युक्तियुक्तकरण को लेकर शिक्षकों में नाराजगी चल रही है. इस बीच प्रदेश में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम के सैकड़ों शिक्षकों ने हल्ला बोल दिया है. सभी शिक्षक सैलरी बढ़ाने और नियमितीकरण की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करने सड़क पर उतरे. शिक्षकों का कहना है कि हमारी सिर्फ दो सूत्रीय मांगें हैं. उसे शिक्षा विभाग और सरकार पूरी नहीं कर रही है. नियमित वेतन वृद्धि और शिक्षा विभाग में संविलियन और नियमितीकरण की हमारी डिमांड है.

कांग्रेस के शासनकाल में प्रदेश भर में शुरू किये गए स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के स्टाफ ने शिक्षा विभाग में संविलियन और नियमतिकरण की मांग तेज कर दी है। इसी कड़ी में इन स्कूलों में कार्यरत संविदा शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने आज एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया और सीएम विष्णुदेव साय के नाम जिला कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा।

यह धरना-प्रदर्शन संघ के संरक्षक तापस रॉय, प्रदेश अध्यक्ष दुर्योधन यादव के मार्गदर्शन, रायपुर संभाग में संभाग अध्यक्ष संजीव कुमार ध्रुव के निर्देशन और जिला रायपुर के जिला अध्यक्ष पायल कश्यप के नेतृत्व में दिया गया। संघ ने नियमित वेतन वृद्धि एवं वेतनमान निर्धारण की मांग की है, इनकी दूसरी मांग शिक्षा विभाग में समावेशन (संविलियन) एवं नियमितीकरण की है। इसे पूर्व शिक्षा मंत्री एवं सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने भी सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया था। संघ ने मांग की है कि सभी संविदा शिक्षकों एवं कर्मचारियों को शिक्षा विभाग में समाहित कर नियमित किया जाए, जिससे उन्हें सेवा सुरक्षा मिल सके और वे बिना भय के प्रदेश की शिक्षा गुणवत्ता में योगदान दे सकें।

संघ ने यह भी घोषणा की है कि यदि समय रहते इन मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया, तो 1 अगस्त से राजधानी में प्रदेश स्तरीय अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस प्रदर्शन में संजीव कुमार ध्रुव प्रदेश उपाध्यक्ष, एस के यदु प्रदेश मिडिया प्रभारी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आकाश विश्वास रायपुर संभाग उपाध्यक्ष चमन लाल देवांगन जिला उपाध्यक्ष मनोज शर्मा व जिले भर से आये संविदा शिक्षक तथा कर्मचारी शामिल हुए।

छत्तीसगढ़ में युक्तियुक्तकरण को लेकर शिक्षकों में नाराजगी चल रही है. इस बीच दुर्ग में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम के सैकड़ों शिक्षकों ने हल्ला बोल दिया है. सभी शिक्षक सैलरी बढ़ाने और नियमितीकरण की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करने सड़क पर उतरे. शिक्षकों का कहना है कि हमारी सिर्फ दो सूत्रीय मांगें हैं. उसे शिक्षा विभाग और सरकार पूरी नहीं कर रही है. नियमित वेतन वृद्धि और शिक्षा विभाग में संविलियन और नियमितीकरण की हमारी डिमांड है.

स्कूली बच्चों की पढ़ाई का रखते हैं ख्याल: प्रदर्शन कर रहे शिक्षक राजेंद्र नाग ने बताया कि वे रविवार का दिन इसलिए चुनते हैं ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित न हो. उनका कहना है कि वे बच्चों को सर्वश्रेष्ठ शिक्षा देने का पूरा प्रयास कर रहे हैं, और स्कूलों के परीक्षा परिणाम भी इसकी गवाही देते हैं.शिक्षकों ने यह भी बताया कि वे मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अपनी समस्याएं रख चुके हैं. मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. अगर मांगें जल्द नहीं मानी जातीं, तो वे भविष्य में कलम बंद आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. उन्होंने सरकार से अपील की है कि उनके योगदान को देखते हुए जल्द से जल्द सकारात्मक निर्णय लिया जाए.

error: Content is protected !!