बेमेतरा : 13.50 लाख रुपए के गुम हुए 90 मोबाइल फोन बरामद, मोबाइल मालिकों को किया वापस
बेमेतरा। छत्तीसगढ़ की बेमेतरा पुलिस ने शुक्रवार को 13.50 लाख रुपए के गुम हुए 90 मोबाइल फोन को ढूंढ निकाला है। इन मोबाइल को मालिकों को वापस किया है। बेमेतरा एसएसपी रामकृष्ण साहू ने बताया कि जिले के थाना-चौकी क्षेत्रों में गुम हुए मोबाइल को ‘‘अर्पण एक आस आपकी अमानत आपके पास’’ अभियान के तहत खोए हुए मोबाइल की पतासाजी व बरामदगी कार्रवाई की गई।
इसके लिए CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल पर प्राप्त शिकायत व गुम मोबाइल का विश्लेषण कर कार्रवाई की गई। अभियान अंतर्गत CEIR पोर्टल के 60 मोबाइल व गुम मोबाइल रिपोर्ट के 30 मोबाइल इस प्रकार कुल 90 मोबाइल फोन विभिन्न स्थान से रिकवर किया गया। इसकी अनुमानित कीमत लगभग 13 लाख 50 हजार रुपए है। बरामद किए गए मोबाइल फोन को सत्यापन बाद विधिवत रूप से संबंधित को दिया गया। मोबाइल वितरण कार्यक्रम के दौरान प्रार्थियों के चेहरे पर खुशी झलकती दिखी। प्रार्थियों ने प्रसन्नता व संतोष के साथ अपने मोबाइल प्राप्त किए। बेमेतरा पुलिस के इस प्रयास का सराहना की। बेमेतरा पुलिस द्वारा की गई इस त्वरित व प्रभावी कार्रवाई से आम नागरिकों में भरोसा और विश्वास और मजबूत हुआ है।
एसएसपी रामकृष्ण साहू ने बताया कि आमजन अपने खोए या चोरी हुए मोबाइल की सूचना तत्काल नजदीकी थाना, साइबर सेल या CEIR पोर्टल www.ceir.gov.inपर दर्ज करा सकते है। ताकि मोबाइल पतासाजी कर जल्द से जल्द रिकवर किया जा सके। मोबाइल मालिकों ने कहा कि गुम होने के बाद अपने मोबाइल को पाने की उम्मीद छोड़ दिए थे, ऐसे में अर्पण एक आस आपकी अमानत आपके पास अभियान के तहत मोबाइल को पाकर वे काफी खुश है।
