January 25, 2026

93 साल के भारतीय टेस्ट इतिहास में जो कभी नहीं हुआ था, ऋषभ पंत ने शतक लगाकर वह कारनामा कर दिया

rishabh

लीड्स। भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने पहली पारी के बाद लीड्स टेस्ट की दूसरी पारी में भी शतक ठोक दिया है। चौथे दिन शुरुआत में ही बल्लेबाजी करने आ गए थे। कप्तान शुभमन गिल के आउट होने के बाद उतरे ऋषभ पंत ने 130 गेंदों पर अपना 8वां टेस्ट शतक लगाया। उन्होंने मैच की पहली पारी में 134 रन बनाए थे। यह इंग्लैंड में भारतीय उपकप्तान का चौथा टेस्ट शतक है। वह 140 गेंद पर 15 चौके और 3 छक्कों की मदद से 118 रन बनाकर आउट हुए।

पंत दोनों पारी में शतक लगाने वाले 7वें भारतीय
टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले ऋषभ पंत भारत के पहले विकेटकीपर और कुल 7वें बल्लेबाज हैं। उनसे पहले विजय हजारे, सुनील गावस्कर, राहुल द्रविड़, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा यह कारनामा कर चुके हैं। वह इंग्लैंड में ऐसा करने वाले पहले भारतीय हैं। इसके साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ भी कोई भारतीय बल्लेबाज अभी तक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक नहीं लगा पाया था।

ऋषभ पंत से पहले टेस्ट इतिहास सिर्फ एक ही विकेटकीपर बल्लेबाज के नाम दोनों पारियों में शतक था। जिम्बाब्वे के एंडी फ्लावर ने 2001 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह कारनामा किया था। उन्होंने हरारे में 142 और 199 रनों की पारी खेली थी। 44वां मैच खेल रहे पंत का यह 8वां शतक है। टेस्ट क्रिकेट में वह 7 बार नर्वस नाइंटी भी हो चुके हैं।

फिफ्टी लगाने के बाद तेज बैटिंग की
ऋषभ पंत ने धीमी शुरुआत की थी। उन्होंने 83 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन इसके बाद तूफानी बैटिंग शुरू कर दी। 108 गेंदों पर वह 95 रनों तक पहुंच गए थे। हालांकि इसके बाद थोड़े धीमी हो गए। शतक तक पहुंचने के दौरान उन्होंने 13 चौकों के साथ दो छक्के उड़ाए।

इसके साथ ही पंत इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने के मामले में महान सचिन तेंदुलकर और दिलीप वेंगसकर के बराबर पहुंच गए हैं। सचिन ने 17 तो वेंगसरकर ने 13 टेस्ट में 4 शतक लगाए थे। यह पंत का इंग्लैंड में 10वां मैच ही है। 13 मैच में 6 शतक के साथ राहुल द्रविड़ पहले नंबर पर हैं।

error: Content is protected !!