January 29, 2026

CG : खनन माफियाओं के हौसले बुलंद; शिकायत करने पर युवक की बेरहमी से की पिटाई, पोल से बांधकर बेल्ट-डंडे से पीटा

BBR

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ में अवैध खनन (Illegal Mining) का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा। अब बलौदाबाजार (Balodabazar) जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसने शासन और प्रशासन दोनों को कटघरे में खड़ा कर दिया है।

गिधौरी थाना क्षेत्र के कुम्हारी गांव में एक युवक को सिर्फ इसलिए गांव के बीच पोल से बांधकर पीटा गया क्योंकि उसने खनन माफियाओं की शिकायत की थी।

शिकायत के बाद माफियाओं ने युवक को बनाया शिकार
पीड़ित युवक परमेश्वर साहू (Parmeshwar Sahu) ने कुछ दिन पहले माइनिंग विभाग से गांव में हो रहे अवैध खनन की शिकायत की थी। इस पर माइनिंग विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध खनन में लगे कुछ वाहनों को जब्त भी किया था। इसी बात से बौखलाए माफियाओं ने 12 जून 2025 को युवक पर हमला बोल दिया।

दिनदहाड़े पोल से बांधकर की गई पिटाई
घटना का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media Video) में तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें साफ दिख रहा है कि परमेश्वर साहू को गांव के चौक में खंभे से बांधकर (Tied to a Pole) डंडों और बेल्ट से पीटा जा रहा है।

आरोपियों में केवल केंवट, यशवंत पटेल, गया पटेल, दिलहरण वर्मा, दिग्विजय वैष्णव और आनंद दास के नाम सामने आए हैं। पहले आरोपियों ने युवक से बहस की, फिर मारपीट शुरू कर दी।

एक आरोपी गिरफ्तार, पांच अब भी फरार
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस (Police) ने तुरंत मामले को संज्ञान में लिया और IPC की धाराओं में अपराध दर्ज (FIR Registered) किया। बताया गया है कि घटना के बाद सभी आरोपी गांव छोड़कर फरार हो गए।

पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की और यशवंत पटेल (Yashwant Patel) को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी पांच की गिरफ्तारी के लिए सघन तलाशी अभियान (Search Operation) चलाया जा रहा है।

लोग बोले- सख्त कार्रवाई हो
इस बर्बर कांड के बाद गांव में गहरा आक्रोश (Public Outrage) है। लोग मांग कर रहे हैं कि खनन माफियाओं पर सख्त कार्रवाई हो और परमेश्वर जैसे ईमानदार लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। ये घटना न केवल कानून व्यवस्था पर सवाल उठाती है बल्कि शासन की नाकामी को भी उजागर करती है।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!