January 22, 2026

रायपुर के 62 प्राचार्यों पर कार्यवाई की लटकी तलवार!, बोर्ड परीक्षा परिणाम में फिसड्डी वाले स्कूलों में हो सकता है बड़ा फेरबदल

CGBSE

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम हैरान करने वाले हैं। राज्य के 33 जिलों में से 32 वे नंबर पर रायपुर का स्थान हैं। उसमें भी रायपुर नगर निगम क्षेत्र के स्कूलों में तो और भी बुरी स्थिति हैं। इसको लेकर जिले के 62 हाई स्कूल व 3 हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्यों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया हैं। इन सभी स्कूलों के प्राचार्यों और विषय व्याख्याताओं पर अनुशासनात्मक कार्यवाई की गाज गिर सकती हैं।

सूबे के कई जिलों में बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम निराशाजनक हैं। इसको लेकर खुद मुख्यमंत्री ने भी नाराजगी जताते हुए डीईओ पर कार्यवाई शुरू कर दी हैं। अब तक तीन जिलों के शिक्षा अधिकारीयों पर गाज गिर चुकी हैं।

बताया जा रहा हैं की सोमवार को संभागीय संयुक्त संचालक ने 55 प्रतिशत से कम रिज़ल्ट वाले स्कूलों की समिक्षा बैठक ली हैं। इसमें निराशाजनक परीक्षा परिणाम को लेकर डीईओ और प्राचार्यों से जवाब तलब की गई। सूत्र बता रहे हैं कि कुछ प्राचार्यों और व्याख्याताओं के वेतन वृद्धि रोके जाने की भी चेतावनी दी गई हैं। राजधानी के श्यामनगर वाले सरकारी स्कूल का परिणाम 12.5 फीसदी, टिकरापारा, पुरानी बस्ती, शांतिनगर, नयापारा, सोनडोंगरी, गुढ़ियारी, पडरी, संजय नगर, खोखो पारा, बोरियाखुर्द, कृषकनगर, रविग्राम,डुंडा, मठपुरैना, कुशालपुर जेएन पांडेय स्कूल, डूमरतलब,मोवा सहित अभनपुर,तिल्दा और आरंग ब्लाक के कुछ स्कूल शामिल हैं।

टीमवर्क और जवाबदेही के साथ काम करें शिक्षक-प्राचार्यः कलेक्टर
बता दें की इसी तरह की एक बैठक कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने जे.आर. दानी कन्या विद्यालय में जिले के समस्त प्राचार्य और अधिकारियों की ली। इसमें शिक्षा व्यवस्था को गुणवत्तापूर्वक बनाने उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर डॉ. सिंह ने कहा कि सभी प्राचार्य जवाबदेही और टीमवर्क के साथ काम करें। शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए कार्ययोजना बनाएं, हर शिक्षक अपनी जिम्मेदारी समझे और रिजल्ट ओरिएंटेड कार्य करें।

कलेक्टर डॉ. सिंह ने शिक्षकों को शाला में नियमित रूप से उपस्थित रहने निर्देश दिया। शिक्षकों से उन्होंने कहा कि वार्षिक टाइम-टेबल बनाकर सिलेबस समय पर पूरा करें। शाला प्राचार्य अब बच्चों की कॉपी चेक करेंगे और जहां आवश्यकता होगी, सुझाव देंगे और बदलाव करेंगे।

कलेक्टर डॉ. सिंह ने सभी से रूबरू होकर उनकी समस्याएं जानी और कहा कि शिक्षकों को अच्छे परिणाम देने प्रोत्साहित करे ताकि रायपुर जिले का परिणाम बेहतर हो। बैठक में संयुक्त संचालक राकेश पांडेय, जिला शिक्षा अधिकारी विजय खंडेलवाल, शाला प्राचार्य और समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!