January 22, 2026

CG : रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव जिले में सुबह से ही बूंदाबांदी, बस्‍तर-सरगुजा में असर ज्‍यादा…

WEATHER-CG

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम ने करवट ली है। राजधानी रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव समेत कई जिलों में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं और हल्की बूंदाबांदी हो रही है। इससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है। मौसम (Chhattisgarh Pre Monsoon) विभाग ने अगले चार दिनों के लिए पूरे प्रदेश में यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, दक्षिण छत्तीसगढ़ के बस्तर और सरगुजा संभाग में इस बदलाव का असर ज्यादा देखने को मिलेगा। यहां तेज गरज-चमक और बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं।

इसलिए बन रहे बारिश के हालात
मौसम विभाग रायपुर के अनुसार, वर्तमान में एक साइक्लोनिक (Chhattisgarh Pre Monsoon) सर्कुलेशन और टर्फ लाइन की सक्रियता के चलते प्रदेश में बादल, बारिश और आंधी की स्थिति बन रही है। इसके प्रभाव से कई जिलों में अगले कुछ दिनों तक मौसम बदला हुआ रहेगा।

तापमान में गिरावट, दुर्ग रहा सबसे गर्म
प्रदेश में तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया है। रायपुर में अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री और न्यूनतम 26.5 डिग्री रहा। वहीं दुर्ग में शनिवार को अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री दर्ज किया गया, यह प्रदेश में सबसे अधिक है।

पश्चिमी विक्षोभ के असर से हुआ बदलाव
पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के प्रभाव से प्रदेश का पारा गिरा है। प्रदेश में हवा भूमध्यसागर की ओर से भारत तक आ रही है। इसी के चलते नमी आ रही है और मैदानी इलाकों में गरज-चमक और बारिश का सिस्‍टम बन रहा है।

मई में पहले भी रहा बारिश का ट्रेंड
मई महीने में बारिश और अंधड़ की स्थिति आमतौर (Chhattisgarh Pre Monsoon) पर बनती रहती है। साल 2021 में मई के महीने में रायपुर में रिकॉर्ड 93.2 मिमी बारिश हुई थी, जिसमें से 57 मिमी बारिश 10 मई को 24 घंटे में दर्ज की गई थी।

error: Content is protected !!