January 22, 2026

गुजरात से छत्तीसगढ़ लाए गए जेब्रा की सांप के काटने से मौत

zebra

रायपुर। रायपुर। नया रायपुर (Nava Raipur) के नंदनवन जंगल सफारी (Nandanvan Jungle Safari) में एक बेहद दुखद घटना सामने आई है। हाल ही में गुजरात के जामनगर स्थित राधे कृष्णा टेम्पल एलिफेंट वेलफेयर ट्रस्ट (Radhe Krishna Temple Elephant Welfare Trust, Jamnagar) से लाया गया एक वयस्क नर जेब्रा (Zebra) सांप के काटने से मारा गया।

घटना आज सुबह हुई जब सफारी प्रबंधन को जानकारी मिली कि जेब्रा की हालत अचानक बिगड़ गई है। तत्काल पशु चिकित्सकों को बुलाकर प्राथमिक उपचार शुरू किया गया, लेकिन सांप का ज़हर (Snake Venom) शरीर में तेजी से फैलने के कारण उसे बचाया नहीं जा सका।

निगरानी प्रणाली को किया जा रहा मजबूत
नंदनवन जंगल सफारी के संचालक थेजस शेखर (Thejas Shekhar) ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि जेब्रा को तत्काल उपचार दिया गया था, लेकिन ज़हर की तीव्रता बहुत अधिक थी। उन्होंने कहा कि इस अप्रत्याशित और दुर्भाग्यपूर्ण घटना को गंभीरता से लिया गया है और सभी वन्यजीवों (Wild Animals) की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सर्प नियंत्रण और निगरानी प्रणाली को मजबूत किया जा रहा है।

अब प्रत्येक बाड़े (Enclosure) की नियमित जांच, ज़मीन की सतह पर निगरानी और आसपास के क्षेत्रों में सर्प रोधी उपाय किए जाएंगे। सफारी परिसर में पहले से मौजूद एंटी-स्नेक वेनम किट्स और निगरानी कैमरे की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।

भविष्य की सुरक्षा के लिए उठाए जा रहे हैं कदम
वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने सफारी प्रबंधन को तत्काल प्रभाव से आवश्यक उपाय लागू करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही वन्यजीवों के निवास क्षेत्र की जैव सुरक्षा बढ़ाने पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

जेब्रा की इस असामयिक मौत ने वन्यजीव प्रेमियों और पर्यावरण कार्यकर्ताओं के बीच चिंता पैदा कर दी है। सवाल उठाए जा रहे हैं कि क्या जंगल सफारी में वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त उपाय मौजूद हैं? अब यह सफारी प्रबंधन की जिम्मेदारी है कि ऐसी घटनाओं को दोहरने से रोका जाए।

error: Content is protected !!