पीएम आवास के तहत हर हितग्राही को मिलेगा मकान, किसानों की भी आय बढ़ाने पर किया जाएगा काम
रायपुर। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रायपुर के महानदी भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस ली. जिसमें शिवराज सिंह चौहान ने छत्तीसगढ़ के किसानों को और अधिक सशक्त बनाने की बात कही.पीएम आवास पर चर्चा करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वो सरगुजा के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए छत्तीसगढ़ आए हैं.जहां वो पीएम आवास के हितग्राहियों को मकान की चाबी सौंपेंगे. साथ ही साथ नए पीएम आवास बनाने को लेकर कई घोषणाएं करेंगे.
पुरानी सरकार के भी काम को पूरा किया : शिवराज सिंह चौहान ने पीएम आवास के पिछली सरकार के बचे हुए कामों को भी पूरा करने के लिए सीएम विष्णुदेव साय को धन्यवाद कहा है. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जनमन योजना के तहत अति पिछड़े वर्ग को भी मकान का लाभ दिया जा रहा है.
नक्सलियों के भी मकान बनाने का काम : शिवराज सिंह चौहान ने नक्सलियों के आत्मसमर्पण करने के बाद उन्हें भी पीएम आवास के तहत मकान देने की बात कही है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में इसके लिए सरकार अलग से अभियान चला रही है.इस अभियान में केंद्र सरकार भी प्रदेश सरकार के साथ है.इसके लिए सरेंडर करने वाले नक्सलियों को भी पीएम आवास के तहत मकान दिया जाएगा.
मनरेगा की राशि में होगा इजाफा : शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पीएम आवास के लिए मनरेगा के तहत जारी की जाने वाली राशि में बढ़ोतरी की जाएगी.अभी ये राशि 3555 करोड़ रुपए हैं. जिसमें पीएम आवास बनाने के दौरान मनरेगा के तहत राशि दी जाती है. लेबर बजट को आगे रिवाइस किया जाएगा.ताकि मकान बनाने में किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो. मिशन अमृत सरोवर पर भी काम चल रहा है. 2900 अमृत सरोवर का कायाकल्प हो रहा है. इसके लिए 192 स्थलों का चयन किया गया है. पुरानी जल संरचनाओं को ठीक करना और नए बनाना है.जिसके लिए छत्तीसगढ़ को राशि देने का काम किया जा रहा है.
नक्सलगढ़ में भी बिछ रहा सड़कों का जाल : छत्तीसगढ़ में अब सड़कों का जाल बिछा है. 42471 किलोमीटर की सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के माध्यम से बनाई गई है.472 नए पुल बनाए गए हैं. इस योजना के तहत नई सड़कें भी बनीं हैं. प्रदेश में 715 सड़कें 1192 करोड़ की राशि से बनीं हैं.नक्सल प्रभावित इलाकों में निर्माण का काम अलग चल रहा है. नक्सल प्रभावित इलाकों में पुल बनेंगे. पीएमजीएसवाई के तहत पुल और सड़क दोनों बनाने का काम किया जा रहा है.
महिलाओं को सशक्त बना रही है प्रदेश सरकार : छत्तीसगढ़ सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए भी बढ़िया काम कर रही है. आजीविका मिशन के तहत 4 लाख 32 हजार लखपति बहनें बनाने का लक्ष्य है.समावेशी आजीविका में छत्तीसगढ़ ने काम किया है वो अविश्वसनीय है 3 लाख 23 हजार लखपति दीदियां प्रदेश में बन चुकी हैं. छत्तीसगढ़ राज्य में किसान आईडी बनाने में अच्छा काम किया है. आंकड़ों के मुताबिक अब तक लाखों किसानों की आईडी बनीं है.
किसानों की आय बढ़ाना है लक्ष्य : नए वैज्ञानिक अनुसंधान सीधे किसानों के पास पहुंच सकें,इस दिशा में काम किए जा रहे हैं. किसानों को अलग-अलग श्रेणियों में खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. आय यदि बढ़ाना है तो अलग-अलग खेती करनी होगी. इसके लिए फलों की खेती,फूल और दूसरे किस्म की सब्जियों की खेती करनी होगी. अपनी आय बढ़ाने के लिए अलग किस्म की खेती का प्रयास किया जाएगा.कुल मिलाकर मन में एक ही ललक है कि प्रदेश का किसान और आगे बढ़े.विकसित भारत के निर्माण के लिए छत्तीसगढ़ का विकास होना जरुरी है.इसके लिए समृद्ध किसान और गरीबी मुक्त समाज का निर्माण करना है.इसके लिए हम प्रयासरत हैं.
