January 29, 2026

हेयर ट्रांसप्लांट कराने से हुई इंजीनियर की मौत, जानिए क्या होते हैं साइड इफेक्ट और किसे नहीं कराना चाहिए?

GANJAAA

कानपुर । एक्टर एक्ट्रेस के बाद आम लोगों में भी हेयर ट्रांसप्लांट का चलन तेजी से बढ़ रहा है। गंजेपन से परेशान लोग बाल उगाने के लिए हेयर ट्रांसप्लांट का सहारा ले रहे हैं। इससे कुछ ही दिनों में आपके नए बाल उगने लगते हैं। हालांकि हेयर ट्रांसप्लांट ठीक से न किया जाए तो गंभीर साइड इफेक्ट्स भी झेलने पड़ सकते हैं। हाल ही में कानपुर में एक ऐसा मामला सामने आया है। जहां इंजीनियर विनीत दुबे की हेयर ट्रांसप्लांट के बाद मौत हो गई है। विनीत गोरखपुर के रहने वाले थे और उन्होंने गंजेपन से छुटकारा पाने के लिए हेयर ट्रांसप्लांट करवाया था।

हेयर ट्रांसप्लांट के बाद विनीत के चेहरे पर सूजन आ गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर्स की मानें तो इंफेक्शन उनके पूरे शरीर में फैल चुका था। जिसकी वजह से इंजीनियर की मौत हो गई।

क्या है हेयर ट्रांसप्लांट?
हेयर ट्रांसप्लांट में आपके सिर के जिस हिस्से पर बाल ज्यादा होते हैं वहां से बालों को निकालकर गंजेपन वाली जगह पर लगाया जाता है। भले ही ये प्रक्रिया आसान लग रही हो लेकिन इसे करने के लिए खास एक्सपर्टीज चाहिए और कई बार इसके नुकसान भी झेलने पड़ते हैं। किसी अच्छे प्लास्टिक या डर्मेटोलॉजिकल सर्जन से ही हेयर ट्रांसप्लांट करवाना चाहिए।

हेयर ट्रांसप्लांट के नुकसान
हेयर ट्रांसप्लांट के साइड इफेक्ट्स सभी को होते हैं लेकिन कुछ लोगों को काफी हल्के लक्षण महसूस होते हैं जो कुछ दिनों में ही ठीक हो जाते हैं।

ब्लीडिंग और इंफेक्शन
स्कैल्प में सूजन आना
आंखों के आसपास नीला पड़ना
सिर के ऊपर पपड़ी बनना
ट्रांसप्लांट वाली जगह का सुन्न होना
सिर में खुजली होना
हेयर फॉलिकल्स में इंफेक्शन और सूजन
किसे नहीं कराना चाहिए हेयर ट्रांसप्लांट
अगर आपकी कोई दवाएं चल रही हैं
जिनकी कीमोथेरेपी के बाद बाल झड़ गए हैं
किसी तरह की सिर पर चोट लगी हो
सर्जरी के बाद किसी तरह के निशान हों
अगर महिलाओं के पूरे सिर से बाल झड़ रहे हों

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!