January 22, 2026

अवनीत कौर के साथ नमस्ते करते नजर आए टॉम क्रूज, हॉलीवुड एक्टर का इंडियन स्टाइल देख फैंस हुए खुश

MANO

मुंबई। हाल ही में अवनीत कौर ने लंदन में हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज की मास्टरक्लास में हिस्सा लिया था। वहीं आज अवनीत ने टॉम के साथ अपनी दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फैंस को खुश कर दिया है, जिस पर अब फैंस अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

अवनीत कौर का इंस्टाग्राम पोस्ट
अवनीत कौर ने इंस्टाग्राम पर टॉम क्रूज के साथ दो शानदार तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर में टॉम और अवनीत दोनों ब्लैक ड्रेस में नमस्ते करते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में दोनों के चेहरों पर स्माइल नजर आ रही है। वहीं दूसरी तस्वीर में अवनीत और टॉम मुस्कुराते हुए पोज देते नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट के साथ अवनीत ने कैप्शन में लिखा, ‘पूरे भारत को मेरे और मिस्टर क्रूज की तरफ से नमस्ते..आपको दोबारा देखकर बहुत अच्छा लगा टॉम क्रूज.. मिशन इंपॉसिबल।’

फैंस की प्रतिक्रिया
अवनीत और टॉम की बॉन्डिंग को देखकर यूजर्स लगातार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘लगता है अब वो तुम्हारा बेस्ट फ्रेंड है’, एक और यूजर ने लिखा, ‘आप पर गर्व है’, एक और यूजर ने लिखा, ‘हम आपसे प्यार करते हैं सर टॉम’। वहीं अवनीत के फैंस इस पोस्ट पर लगातार फायर और लाल दिल वाले इमोजी बरसा रहे हैं।

टॉम की मास्टरक्लास में शामिल हुई थीं अवनीत
हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज की मास्टक्लास अटेंड करने के लिए अवनीत लंदन गई थीं। इसी एक्सपीरियंस को उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर लिखा था, ‘फिर से.. टॉम क्रूज.. द औरा.. रिस्पेक्ट और प्यार..’।

error: Content is protected !!