January 22, 2026

खेत की रखवली कर रहा था बुजुर्ग, सामने आया ऐसा जानवर की खौफ में आ गया, फिर दिखाई ऐसी बहादुरी की सब हैरान

DMT

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक बुजुर्ग अपनी फसल को बचाने के लिए एक तेंदुए से भिड़ गया। बुजुर्ग अपने खेत की रखवाली कर रहा था इसी दौरान एक तेंदुआ अचानक उसके सामने आ गया। जिसके बाद तेंदुआ हमलावर हो गया। इसके बाद बुजुर्ग ने अपना बचाव किया। तेंदुए ने बुजुर्ग पर 2 बार हमला किया। बुजुर्ग ने अपनी जान बचाने के लिए लाठी से अपना बचाव किया।

इस घटना में बुजुर्ग के गाल और पैर में चोट आई है। फिलहाल, उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, फिलहाल खतरे की कोई बात नहीं है। हालांकि बुजुर्ग से तेंदुए की झड़प पूरे इलाके में चर्चा की विषय बन गई है।

टाइगर रिजर्व से बाहर आया तेंदुआ
जानकारी के अनुसार, उदंती सीता नदी टाइगर रिजर्व के रिसगांव रेंज में बुजुर्ग रंजीत नेताम अपनी खेत की रखवाली कर रहा था। अचानक बुजुर्ग के पास तेंदुआ आ गया। बुजुर्ग सोया हुआ था जब बुजुर्ग की आंख खुली तो सामने में तेंदुआ दिखाई दिया। जिसके बाद बुजुर्ग दहशत में आ गया। उसके बाद तेंदुआ ने हमला कर दिया। हालांकि बुजुर्ग ने भी बहादुरी दिखाते हुए तेंदुआ का सामना किया। पहले तो उसने तेंदुआ को भगाने की कोशिश की लेकिन जब वह हमलावर हो गया तो उससे बचने के लिए वह तेंदुआ से भिड़ गया।

बुजुर्ग को 6 से 7 टांके लगे
तेदुंए ने बुजुर्ग के गाल और पैर पर हमला किया। बुजुर्ग ने मौके पर रखे डंडे से अपना बचाव किया। हालांकि बाद में बुजुर्ग वहां से भागने में सफल रहा। इसके बाद जाकर अपने घर में और ग्रामीणों को बताया। जिसके बाद बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती किया गया है।

रेस्क्यू करने में जुटा विभाग
स्थानीय लोगों ने गांव में तेंदुआ आने की जानकारी मिलते ही लोग दहशत में आ गए हैं। हालांकि लोगों ने वन विभाग को इसकी जानकारी दे दी है। वन विभाग की टीम तेंदुआ का रेस्क्यू करने में लगी हुई है। विभाग ने लोगों को घर से बाहर नहीं जाने की अपील की है।

error: Content is protected !!