January 22, 2026

CG : वसूली का खेल; केस रफा-दफा के नाम पर ऐंठता था रुपये, जेल का डर दिखाने वाला दलाल गिरफ्तार

KWD

कबीरधाम। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में पुलिस के नाम पर प्रकरण रफा-दफा कराने और जेल भेजने का भय दिखाकर रुपये की वसूली का मामला सामने आया है। इस प्रकरण में पुलिस ने आरोपी दलाल को गिरफ्तार किया है। यह मामला कवर्धा सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

डीएसपी कृष्ण कुमार चंद्राकर ने बताया कि एक फर्जी दलाल द्वारा नागरिक को भ्रमित कर पैसे ऐंठने की शिकायत सामने आई थी। ग्राम बितली निवासी मोतीराम साहू, पिता जीवनलाल साहू, उम्र 48 वर्ष द्वारा थाना कवर्धा में शिकायत दी गई कि ग्राम भागूटोला निवासी कुंजराम साहू ने उनके खिलाफ दर्ज एक पुराने प्रकरण को थाना स्तर से समाप्त (रफा-दफा) कराने और जेल भेजने की धमकी देकर फरवरी 2025 में 12000 रुपये नगद वसूले हैं। अब 3000 हजार रुपये की और मांग कर रहा है।

शिकायतकर्ता ने यह भी स्पष्ट किया कि संबंधित प्रकरण में पुलिस द्वारा विधिसम्मत चालान न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया गया है। अतः उसे रफा-दफा कराना किसी के बस में नहीं था। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा त्वरित जांच कर आवश्यक धाराओं के तहत थाना कोतवाली में धारा 308(2) BNS के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जा रही है। कबीरधाम पुलिस जनता को सतर्क कर सावधान किया है कि हाल के दिनों में ऐसी भी घटनाएं सामने आयी है। कुछ साइबर ठग और दलाल, लोगों द्वारा ऑनलाइन दर्ज कराई गई एफआईआर की जानकारी जुटाकर स्वयं को पुलिसकर्मी या दलाल बताकर फोन करते हैं। पैसे की मांग करते हैं।

ऐसे लोग भी साइबर अपराधी की श्रेणी में आते हैं। उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है। ऐसे किसी भी व्यक्ति की बातों में नहीं आना है। ऐसे किसी भी फर्जी फोन कॉल, दलाल, या कथित “थाना जानकार” व्यक्तियों के बहकावे में न आएं। थाने की कार्रवाई पूरी तरह कानूनी प्रक्रिया पर आधारित होती है, जिसे कोई भी बाहरी व्यक्ति प्रभावित नहीं कर सकता।

error: Content is protected !!