January 22, 2026

CG : बिल्डर श्याम सोमानी के घर पर आयकर विभाग का छापा, स्थानीय आईटीओ को भनक तक नहीं

income-tax-raid

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में मोतीतालाब पारा स्थित बिल्डर श्याम सोमानी के घर मंगलवार की सुबह आईटी की टीम ने छापा मारा। इस दौरान पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था भी की गई थी। इस कार्रवाई को करने के लिए रायपुर से टीम आई हुई है, जबकि जगदलपुर की टीम को इस मामले की भनक तक नहीं लगी है।

बताया जा रहा है कि जगदलपुर में मंगलवार की सुबह आयकर विभाग ने कार्रवाई की। बिल्डर सोमानी के मोतीतालाबपारा स्थित निवास पर टीम पहुंची। जहां एक दर्जन से अधिक अधिकारी मामले को लेकर छानबीन कर रहे थे।
विज्ञापन

बताया जा रहा है कि बस्तर में बड़ी कंस्ट्रक्शन एजेंसी है, जहां बीएमएस, प्रोपराइटर श्याम सोमानी बस्तर चैंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष भी हैं। रायपुर से आईटी की टीम आई हुई है। स्थानीय आईटीओ को भनक तक नहीं, छानबीन पूरी होने के बाद अधिकारी इस मामले की विस्तृत जानकारी देंगे।

error: Content is protected !!