January 22, 2026

CHHATTISGARH BUDGET 2025 LIVE: विधानसभा में बजट सत्र की कार्यवाही, वित्त मंत्री ओपी चौधरी पेश करेंगे बजट

budget

रायपुर। विष्णुदेव साय सरकार आज विधानसभा में छत्तीसगढ़ बजट 2025 पेश कर रही है. साय सरकार का ये दूसरा बजट है जिसे वित्त मंत्री ओपी चौधरी दूसरी बार पेश कर रहे हैं. दोपहर साढ़े 12 बजे वित्त मंत्री छत्तीसगढ़ विधानसभा में बजट पेश करेंगे. मंत्री चौधरी ने कहा कि इस बार का बजट पिछले साल के बजट का अगला कदम होगा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के 2047 तक विकसित भारत के संकल्प की तर्ज पर 2047 तक विकसित छत्तीसगढ़ का निर्माण करने का लक्ष्य है. इस बार का बजट उस दिशा में आगे ले जाने वाला साबित होगा.

वित्त मंत्री ओपी चौधरी विधानसभा में दोपहर 12:30 बजे बजट पेश करेंगे. यह उनका दूसरा बजट होगा और पिछले साल की तरह इस बार भी डिजिटल माध्यम से टैबलेट के जरिए वह बजट पेश करेंगे.

error: Content is protected !!