CG : 40 से लेकर 3000 रुपये तक सस्ती होगी शराब, हर बोतल में उपभोक्ताओं को होगा फायदा, सरकार का बड़ा फैसला
रायपुर। छत्तीसगढ़ में बजट पेश होने से पहले राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। रविवार को आयोजित कैबिनेट बैठक में 2025-26 की आबकारी नीति 2024-25 की भांति रखने का फैसला किया गया है। इसके साथ ही विदेशी शराब फुटकर दुकानों पर 9.5 प्रतिशत की दर से लगने वाले अतिरिक्त आबकारी शुल्क को समाप्त कर दिया गया है। सरकार के इस फैसले से राज्य में शराब की कीमतों में कमी आएगी। हालांकि यह फैसला केवल विदेशी शराब की दुकानों पर ही लागू होगा।
कैबिनेट फैसले के बाद जानकारी देते हुए बताया कि गया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए आबकारी नीति में यह निर्णय लिया गया है कि पहले से विदेशी शराब पर लगाए जाने वाले अतिरिक्त आबकारी शुल्क को समाप्त किया गया है। छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन के शराब क्रय के दर पर 9.5 फीसदी राशि के बराबर होता है उसे समाप्त कर दिया गया है। इस फैसले से विदेशी शराब, विशेष कर मीडियम रेंज और उच्च रेंज की शराब के फुटकर विक्रय दरों में कमी आएगी। जिससे अन्य प्रांतों से स्मगलिंग होने वाली शराब पर रोक लगेगी। अतिरिक्त शुल्क में कमी के फैसले से लगभग 40 रुपये से लेकर 3000 रुपये प्रति बोतल तक की कमी आने की संभावना है।
शराब सस्ती करने से राजस्व पर पड़ेगा असर
सरकार के इस फैसले से राज्य को करीब 160 करोड़ रुपये का नुकसान होगा, लेकिन दूसरे राज्यों से जो शराब अवैध तरीके से आती है उस पर रोक लगेगी। वहीं, राज्य के उपभोक्ता को अब सस्ती दर पर अंग्रेजी शराब मिल जाएगी।
शराब तस्करी पर लगेगा विराम
राज्य सरकार का मानना है कि, रेट में अधिक असमानता ने राज्यों से तस्करी को बढ़ावा दिया है। हरियाणा, पंजाब और आसपास के राज्यों से शराब तस्करी के कई मामले सामने आए हैं। शराब तस्करों को यह फायदा कीमत में व्यापक अंतर की वजह से होता है।
कांग्रेस सरकार में बढ़े थे दाम
छत्तीसगढ़ में शराब की कीमतों के दाम करीब दो साल पहले भूपेश बघेल के कार्यकाल में बढ़े थे। इसके बाद राज्य में बीजेपी की सरकार आने के बाद भी पुराने रेट पर शराब बिक रही थी लेकिन अब शराब के दामों में कटौती का फैसला लिया गया है।
