January 22, 2026

‘सब शांति से हुआ, कोई विरोध नहीं हुआ’, पुणे रेप केस को लेकर महाराष्ट्र के मंत्री ने दिया विवादित बयान

KADAM

FILE PHOTO

मुंबई। पुणे में एक महिला के साथ हुई दुष्कर्म की घटना के बाद इसे लेकर लोगों में काफी रोष है। हालांकि इस बीच एक मंत्री का बेहद ही असंवेदनशील बयान सामने आया है। अपने बयान के बाद से गृह राज्य मंत्री योगेश कदम घिर गए हैं। विपक्ष ने भी उनके बयान के बाद से सवाल उठाए हैं। दरअसल, पुणे में मीडिया को संबोधित करते हुए मंत्री योगेश कदम ने कहा, ‘जब बलात्कार की घटना हुई तो उस दौरान न कोई मारपीट हुई, न बहस हुई और न ही फोर्स का इस्तेमाल किया गया। सब कुछ बड़ी शांति से हुआ। यही वजह है कि घटना के वक्त बस के आसपास मौजूद लोगों को इसकी जानकारी नहीं मिल पाई।’

योगेश कदम का विवादित बयान
अब योगेश कदम के इस आपत्तिजनक बयान के बाद विपक्ष आक्रामक हो गया है। विपक्ष लगातार उनके इस्तीफे की मांग कर रहा है। योगेश कदम शिंदे शिवसेना के विधायक हैं और शिवसेना के कद्दावर नेता रामदास कदम के बेटे हैं। योगेश कदम ने कहा, ‘विकृत मानसिकता के व्यक्ति ने उस महिला से मीठी बातें की, उसका ब्रेनवाश किया। जो घटना हुई उसकी जानकारी आपके पास है। घटना के वक्त वहां कोई मारपीट, बहस या फोर्स का इस्तेमाल नहीं किया गया। जो कुछ हुआ बड़ी शांति से हुआ। घटनास्थल के आसपास मौजूद आम लोगों को भी इसकी जानकारी नहीं मिली। ब्लेम गेम करने के बजाय इस घटना की गहराई तक जाकर जब आरोपी पकड़ा जाएगा तब और जानकारी सामने आएगी।’

आरोपी को किया गया गिरफ्तार
फिलहाल इस मामले में पुणे के स्वारगेट बस स्टेशन पर महिला के साथ दुष्कर्म के आरोपी दत्तात्रेय गाडे को महाराष्ट्र पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि पुणे के स्वारगेट बस स्टेशन पर बस के अंदर 26 वर्षीय महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने वाले एक व्यक्ति को शुक्रवार को शिरूर तहसील में हिरासत में लिया गया। आरोपी की पहचान दत्तात्रेय गाडे के रूप में हुई है, जिसे पुणे पुलिस ने आधी रात को पुणे के शिरूर से हिरासत में लिया।

error: Content is protected !!