January 25, 2026

मरवाही में जोगी कांग्रेस को दोहरा झटका : ऋचा का भी नामांकन निरस्त

Screenshot_20181018-085318

मरवाही । छत्तीसगढ़ के मरवाही उपचुनाव में जोगी परिवार की आखिरी उम्मीद भी टूट गयी है। अमित जोगी के बाद अब रिचा जोगी का भी नामांकन निरस्त हो गया है। करीब दो घंटे चली दावा-आपत्ति पर सुनवाई के बाद रिटर्निंग आफिसर डोमन सिंह ने रिचा जोगी का पर्चा रद्द करने का फैसला सुनाया। अपने फैसले में निर्वाचन पदाधिकारी डोमन सिंह ने कहा कि पर्चा विधि मान्य नहीं है, लिहाजा नामांकन को रद्द किया जाता है। 

आपको बता दें कि इससे पहले अमित जोगी का भी नामांकन कलेक्टर ने रद्द कर दिया था। उनके जाति प्रमाण पत्र के निरस्त करने को आधार बनाते हुए नामांकन को रद्द किया गया था। इन दो फैसले के बाद अब मरवाही उपचुनाव में जोगी परिवार का कोई भी प्रत्याशी मैदान में नहीं रह गया है। 

error: Content is protected !!