January 25, 2026

अब इस संसदीय सचिव की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

rekhchand jain

जगदलपुर । छत्तीसगढ़ के बस्तर अंचल से जगदलपुर विधानसभा के विधायक तथा संसदीय सचिव रेखचंद जैन की कोरोना एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। जिसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के माध्यम से साझा की है।

रेखचंद जैन ने सोशल मीडिया में जानकारी साझा करते हुए बताया है कि बीते दिनों किसी निजी काम से वह रायपुर गए हुए थे। इसी दौरान उन्हें अस्वस्थ होना महसूस हुआ। जिसके बाद उन्होंने अपना कोरोना एंटीजन टेस्ट करवाया। एंटीजन टेस्ट में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। रिपोर्ट आने के बाद ही आज जगदलपुर विधायक ने जनता से अपील करते हुए कहा है कि पिछले कुछ दिनों में जो व्यक्ति उनके सम्पर्क में आया है, वह अपनी कोरोना जांच करवा लें और अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें। इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा है कि वह अभी स्वस्थ है और बहुत जल्द ही जनता के बीच आकर उनकी सेवा करने के लिए उपस्थित रहूंगा। 

error: Content is protected !!