January 23, 2026

स्कूल शिक्षा विभाग में तबादला, तीन जिलों के डीईओ बदले गए

mahanadi-bhawan

रायपुर। छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग ने सूबे के पांच शिक्षा अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया है। 

आदेश के मुताबिक, दुर्ग जिले के प्राचार्य मधुलिका तिवारी को प्रभारी डीईओ बेमेतरा बनाया गया है।  सीएस ध्रुव को जिला शिक्षा अधिकारी बलौदाबाजार बनाया गया है।  इसके साथ ही आरके वर्मा उप संचालक को लोक शिक्षा संचालनालय इंद्रावती भवन भेजा गया है।  वहीं उपसंचालक गिरधर मरकाम को उपसंचालक लोक शिक्षा संचालनालय इद्रावती में ट्रांसफर किया गया है।एमआर मंडावी प्राचार्य को प्रभारी डीईओ नारायणपुर की जिम्मेदारी दी गई है।   

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!