May 10, 2024

योगी सरकार के मंत्री ने शिवलिंग पर किया अभिषेक फिर वहीं धो लिया हाथ, वीडियो वायरल होने पर बवाल

बाराबंकी। योगी सरकार के राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा करीब सात दिन पहले बाराबंकी पहुंचे थे. यहां पर उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया और लोगों की फरियाद भी सुनी. लेकिन, इस दौरे के दौरान कुछ ऐसा भी सतीश चंद्र कर गए जो अब लोगों को नागवार गुजर रहा है. दरअसल वह लौटते वक्त क्षेत्र के प्रसिद्ध लोधेश्वर महादेव मंदिर में पहुंचे थे. यहां पर उन्होंने पहले तो विधि विधान से पूजा अभिषेक किया. बाद में उन्होंने शिवलिंग के बाजू में हाथ धो दिए. लोग इसका जमकर विरोध कर रहे हैं.

सतीश चंद्र शर्मा का मंदिर में शिवलिंग के पास हाथ धोते हुए वीडियो सामे आया है जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि मंदिर के प्रमुख पुजारी ने कहा है कि उन्होंने शिवलिंग पर हाथ नहीं धोए बल्कि शिवलिंग के बाजू में हाथ धोए हैं. लेकिन, आम जनता इसका भी विरोध कर रही है. उनका कहना है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब भी बाराबंकी आते हैं वह भी इस मंदिर में जाते हैं और बहुत ही श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना करते हैं.

वीडियो पर आ रहे कमेंट्स
राज्यमंत्री का शिवलिंग के बाजू में हाथ धोते हुए वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. लोगों का कहना है कि यह निंदनीय है. लोग उनकी संस्कृति और संस्कार से जोड़कर अलग-अलग तरह के कमेंट कर रहे हैं. दरअसल प्रदेश के लोक निर्माण विभाग के मंत्री और बाराबंकी जिले के प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद रामनगर क्षेत्र में बाढ़ पीड़ितों का हाल लेने के लिए पहुंचे थे. उनके साथ में राज्यमंत्री सतीश शर्मा भी पहुंचे थे.

आस्था का प्रमुख केंद्र
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मंदिर पौराणिक है और स्थानीय लोगों की आस्था का प्रमुख केंद्र है. फिलहाल लोग इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं और तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. फिलहाल इस वीडियो पर लगातार बवाल बढ़ता ही जा रहा है.

error: Content is protected !!