May 12, 2024

VIDEO : क्रिकेटर कपिल देव को हाथ-मुंह बांध किया किडनैप!, गौतम गंभीर की पोस्ट से मचा बवाल

नई दिल्ली। देश के महान क्रिकेटर कपिल देव का किसी ने अपहरण कर लिया। इसकी आशंका उस वक्त प्रबल हो गई, जब एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में दो लोग कपिल देव के हाथ-मुंह बांधकर कहीं ले जाते नजर आ रहे हैं। बवाल तो तब मच गया, जब मौजूदा इंडियन क्रिकेट टीम के ओपनर गौतम गंभीर इस वीडियो को शेयर करते हुए चिंता जताई। हालांकि पूरा माजरा क्या है, अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन इस वीडियो को लेकर फैन्स की तरफ से तरह-तरह के कमेंट्स आ रहे हैं। बहुतों ने इसकी अलोचना भी की है।

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कपिल देव को दो लोग पकड़कर धक्के मारते हुए किसी बिल्डिंग के अंदर ले जा रहे हैं। उनके मुंह पर कपड़ा बांध रखा है, ताकि वह चीख-चिल्ला न सकें। दोनों हाथों को भी पीठ के पीछे रस्सी से बांध रखा है और बावजूद इसके उन्हें धक्के मार-मारकर कहीं ले जाया जा रहा है। 1983 के विश्वकप के विजेता कैप्टन कपिल देव पूरी तरह से असहाय नजर आ रहे हैं।

जैसे ही यह वीडियो क्रिकेटर गौतम गंभीर के संज्ञान में आया, उन्होंने इसे अपने X हैंडलर पर शेयर करते हुए लिखा, ‘Anyone else received this clip, too? Hope it’s not actually @therealkapildev 🤞and that Kapil Paaji is fine!’ इसके बाद शुभचिंतकों ने भी कमेंट्स करके कपिल देव की कुशलक्षेम जानने की कोशिश की है।

हो सकता है कि यह कोई विज्ञापन का हिस्सा हो…
हालांकि इस वीडियो को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे किसी विज्ञापन वगैरह के लिए शूट किया गया होगा, क्योंकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली, फिल्म अभिनेत्री काजोल समेत कई सेलिब्रिटीज अपने विज्ञापनों में इस तरह का लीक से हटकर प्रयोग कर चुके हैं। सोशल मीडिया पर बहुत से लोगों के वीडियो और फोटोज वायरल होते हैं और फिर बाद में प्लान्ड शूट होने का खुलासा होता है। हो सकता है कि कपिल देव का यह वीडियो भी कुछ इसी तरह का हो।

क्या सच में किडनैप हुए हैं कपिल देव?
द लल्लनटॉप ने बाद में पुष्टि की है कि कपिल देव के अपहरण को लेकर मीडिया में चल रहा वीडियो फर्जी है और एक विज्ञापन का हिस्सा है। कपिल देव के प्रबंधक राजेश पुरी ने मीडिया हाउस से कहा कि, “कपिल देव सुरक्षित हैं, मीडिया में प्रसारित वीडियो एक विज्ञापन अभियान का हिस्सा है।”

सोशल मीडिया पर प्रशंसकों ने व्यूज के लिए इतना नीचे गिरने के लिए विज्ञापन कंपनियों की आलोचना की है। गौरतलब है कि सेलिब्रिटी पहले भी कई बार ऐसी हरकतें कर चुके हैं। पहले तो उनके मुसीबत में फंसने की तस्वीरें वायरल हो गईं और बाद में पता चला कि यह हरकत विज्ञापन का एक हिस्सा थी।

error: Content is protected !!