May 3, 2024

CG VIDEO – टल्ली लैब टेक्नीशियन : ड्यूटी के दौरान नशे में धुत्त मिला, मरीजों का जांच करने के बजाए दे रहा था गाली

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जयरामनगर लैब से एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक लैब टेक्नीशियन आशीष कुमार चंद्रा ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में धुत्त होकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आया था। इस दौरान वे मरीजो के खून की जांच करने के स्थान पर ही नशे में जमीन पर लेटा मिला। इस दौरान उन्होंने अपने विभाग को गाली भी दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

जानकारी के अनुसार, लैब टेकनीशियन आशीष कुमार चंद्रा ड्यूटी में शराब पीकर आया था और फर्स में लेटकर हंगामा कर रहा था। वीडियो में देखा जा सकता है कि मरीजों और परिजनों से भी दुर्व्यवहार किया। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद बीएमओ ने चार सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया। अब जल्द ही उस पर कार्रवाई की जाएगी।

ज्ञात हो कि लैब टेकनीशियन आशीष कुमार चंद्रा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जयरामनगर में पदस्थ है जिनके द्वारा अक्सर यहाँ आने वाले मरीजो के खून पेशाब जांच के नाम पर अवैध रूप से पैसों की वसूली व बदसलूकी किए जाने को लेकर ग्रामीणों द्वारा शिकायत भी किया गया है, इस मामले की पड़ताल करने हमारी टीम स्वास्थ्य केंद्र पहुची जहा पहले से ही जनप्रतिनिधि जनपद सदस्य नरोत्तम साहू मौजुद थे।

उन्होंने बताया कि जयरामनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लैब टेकनीशियन आशीष कुमार चंद्रा द्वारा मरीजो से विभिन्न प्रकार के टेस्ट के एवज में पैसे ले रहा है। जिसकी शिकायत मेरे द्वारा बीएमओ से कई दफे की जा चुकी है। मगर किसी भी तरह की कार्यवाही नहीं की जा रही है, आज भी जब स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया तो सभी मरीजो से ब्लड टेस्ट, यूरिन टेस्ट के लिए पैसे लेने की जानकारी मिली है जिसका विरोध करने पर एक मरीज से लिए टेस्ट के पैसे वापस किए गए है।

error: Content is protected !!