April 28, 2024

CG VIDEO – एक हजार से ज्यादा सैलानी बाढ़ में फंसे : चिंगरा पगार जलप्रपात देखने गए थे लोग, तेज बारिश के बाद बढ़ा जलस्तर, बचाव कार्य जारी

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद के चिंगरा पगार झरना गए करीब एक हजार से ज्यादा सैलानी बाढ़ में फंस गए हैं। जानकारी के मुताबिक चिंगरा पगार झरना स्थल जाने से पहले पड़ने वाले बरसाती नाला में अचानक बाढ़ आ गई, जिससे वहां लोग फंस गए। दरअसल, दोपहर तेज बारिश के बाद झरना व नाले का जलस्तर अचानक बढ़ गया था। सैलानियों के फंसने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस व बाढ़ आपदा मोचन टीम मौके पर पहुंची है। फिलहाल राहत व बचाव कार्य जारी है।

बरसात में आकर्षण का केंद्र बना चिंगरा पगार झरने का मजा लेने इस वीकेंड में 10 हजार से भी ज्यादा लोग सुबह से जुटे हुए थे. दोपहर के बाद तेज बारिश हुई, जिससे झरने से होकर नीचे बहने वाला बरसाती नाला अचानक उफान पर आ गया. झरने और बरसात का मजा एक साथ लेने वालों के लिए बारिश मुसीबत बन गई. जिस वक्त नाला उफान पर आया उस वक्त झरने के इलाके में 1 हजार से भी ज्यादा लोग मौजूद थे.

वहीं प्रशासन को घटना की जानकारी मिलते ही आपदा मोचन बल और जिला पुलिस मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया है. मुख्य मार्ग-130 से बारुका के पास वाहन रखकर लोग 3 किमी दूर झरने के लिए पैदल निकले थे. लिहाजा सड़क के दोनों छोर 2 किमी की दूरी तक वाहनों की लंबी कतार लग गई है. नेशनल हाइवे में शाम ढलने से पहले पिछले दो घंटे से जाम की स्थिति निर्मित हो गई है.

error: Content is protected !!