January 28, 2026

CG VIDEO – राजहरा में तेंदुआ : दल्ली राजहरा माइंस के पास रास्ते में दिखा तेंदुआ… वन विभाग अलर्ट

t1-35

बालोद। छत्तीसगढ़ के दल्ली राजहरा माइंस के पास रास्ते में एक तेंदुआ दिखा। सड़क के किनारे विचरण कर रहे इस तेंदुए की गाड़ी के अंदर बैठे कर्मचारी ने वीडियो बनाया है। अब ये वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो 25 मई का बताया जा रहा। वन विभाग ने लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह दी हैं।

वहीं माइंस क्षेत्र में तेंदुआ देखें जाने से कर्मचारियों में दहशत का माहौल है. ये वीडियो दल्ली राजहरा वन परीक्षेत्र का बताया जा रहा है. हालांकि इस इलाके में पहले भी भालु और अन्य वन्य प्राणियों को जंगलों में देखा गया है. हालांकि तेंदुआ देखे जाने के बाद इलाके के लोग डरे हुए है और वन विभाग भी अब अलर्ट हो गया है कि तेंदुआ ग्रामीणों को कोई नुकसान न पहुंचाए।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!