January 28, 2026

CG VIDEO : गजराजों के बीच हुई घमासान लड़ाई; एक-दूसरे पर किया सूंड से वार, चिंघाड़ से थर्रा उठा जंगल…

GAJRAJ

रायपुर। सोशल मीडिया पर आए दिन हाथियों के तमाम वीडियो वायरल होते रहते हैं. कभी हाथियों के खेलने के तो कभी हाथी के रेस्क्यू के वीडियो. कई बार तो हाथी के हमले के खतरनाक वीडियो भी देखने को मिलते हैं. कोरबा जिले से आया ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है जिसमें केंदई रेंज के मड़ई गांव के समीप जंगल में दो दंतैल हाथी आपस मे भिड़ते नजर आ रहे है. बताया जा रहा है कि हाथियों की निगरानी के दौरान फॉरेस्ट गार्ड ने मोबाइल में ये वीडियो कैद किया है. वीडियो में आप हाथियों के बीच की लड़ाई को देख सकते है.

देखें हाथियों की लड़ाई का वीडियो –

जानकरी के मुताबिक, कोरबा के कटघोरा वन मंडल में केंदई रेंज के मड़ई गांव के समीप जंगलों में 49 हाथियों का दल अलग-अलग झुंड में विचरण कर रहा है. जब दो दंतैल आपस में भिड़े उस वक्त मौके पर 32 हाथियों का दल मौजूद था. इसकी सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मुआयना किया. इस दौरान हाथियों की निगरानी के वक्त फॉरेस्ट गार्ड ने मोबाइल से वीडियो बनाया है. वीडियो में साफ देख जा सकता है कि, दो दंतैल हाथी किस तरह से आपस भिड़ रहे है. लड़ाई दौरान इन विशालकाय हाथियों के चिंघाड़ने की तेज आवाजों ने इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है.

बता दें कि इस हाथी दल की गतिविधियों पर वन विभाग लगातार नजर बनाए हुए है. फिलहाल वन विभाग ने आसपास गांव में मुनादी शुरू कर दी है और ग्रामीणों को जंगल से दूर रहने की सलाह दी है.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!