May 3, 2024

CG : गांव में पहुंचा भालू , सुबह की सैर पर निकले तब ग्रामीणों ने देखा… फिर क्या हुआ, देखें VIDEO

धमतरी । छत्तीसगढ़ में जंगली जानवरों का खौफ लगातार बढ़ता जा रहा हैं। हाथी और तेंदुआ के बाद सिहावा इलाके में इन दिनों भालुओं की दहशत देखी जा रही है। भालू के मौजूदगी से सिहावा सहित आसपास के लोग डर में है। बताया जा रहा है कि सिहावा के गलियों में भी आये दिन भालू दिखाई दे रहा है। वहीं आज भी सुबह की सैर पर निकले लोगों ने सिहावा में पहाड़ी के नीचे गणेश घाट के पास एक भालू देखा जिसे कैमरे में कैद कर लिया। बीड़गुड़ी वन परिक्षेत्र अधिकारी के मुताबिक़ भालू होने की सूचना पहले मिली थी, इसके बाद लोगों से अपील की गई थी की यदि भालू बच्चे के साथ हो तो भालू विचरण वाले क्षेत्र में ना जाए। भालू बच्चे के साथ होता है, तो ज्यादा एग्रेसिव होता है,अटैक करने का चांस बढ़ जाता है।

देखें विडिओ

वायरल वीडियो आज का ही बताया जा रहा हैं जिसमें सड़क से पहाड़ी कि तरफ जाते हुए भालू साफ दिखाई दे रहा है। माना जाता है कि,लेपर्ड और भालुओं को पहाड़ी इलाके काफी पसंद होते है,लिहाजा पहाड़ी वाले इलाके में अधिकतर तेंदुआ और भालू का रहवास होता है। वहीं सिहावा इलाका भी पहाडियों से घिरा हुआ है। जिसके चलते यहाँ के गांवों में तेंदुआ,भालू आये दिन दिखाई देते है। वहीं ग्राम सिहावा भी श्रृंगीऋषि पहाड़ी के ठीक नीचे बसा हुआ है। लिहाजा भालू पहाड़ी से उतरकर गाँव के गलियों में घुस जाता है। वहीं पहाड़ी के नीचे महानदी है जहाँ भालू सुबह,शाम पानी पीने पहुंचता है ऐसा भी कहा जा रहा है।

स्थानीय लोगों कि माने तो सिहावा पहाड़ी में दो बच्चे सहित तीन भालू मौजूद है। जिसे राहगीरों ने कई बार देखा है,पहले तेंदुआ और इन दिनों भालुओं कि मौजूदगी से लोगों में थोड़ी दहशत जरूर है। क्योंकि सुबह से लेकर देर शाम तक लोग उसी पहाड़ी के नीचे वाले रास्ते से होकर गुजरते है,जहाँ अधिकतर भालू दिखाई देता है। बहरहाल भालुओं की चहलकदमी लगातार गाँवों की गलियों में भी देखी जा रही हैं।

error: Content is protected !!