April 27, 2024

CG : राजधानी के होली मिलन कार्यक्रम में वन अमले ने जमकर छलकाया जाम, पार्क में ही फेंकी शराब की बोतलें, सोशल मीडिया पर VIDEO वायरल

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी के राजीव स्मृति वन पार्क में आईएफएस एसोसिएशन ने होली मिलन का आयोजन किया, जहां बीयर और शराब की बोतलें मिली है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा. बता दें कि गांव-शहर, प्रदेश की आबोहवा को शुद्ध रखने, बाग बगीचे को साफ सुथरा रखने के लिए एक बड़ा अमला है, जिमसें सैकड़ों आईएफएस समेत हजारों की संख्या में राज्य कैडर के अधिकारी कर्मचारियों की टीम कार्यरत हैं, लेकिन जिम्मेदार लोग ही अपने कामों में लापरवाही बरत रहे हैं.

सरकारी समृति वन, भवनों को किसी निजी कार्यक्रम के लिए नहीं दिया जाता है. इतना ही नहीं लाफ्टर क्लब, मॉर्निंग वॉकर, भजन मंडलियों तक के लिए दरवाजा नहीं खोला जाता है, लेकिन होली मिलन की आड़ पर साहबों ने शराब और कबाब की जो गंदगियां फैलाई है, वह देखते ही बन रही है. वन अफसरों के पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ तौर पर बिस्लरी की पानी बॉटल से लेकर शराब, बियर और वोदका की अलग-अलग बोतलें बिखरी दिख रही है. इस मामले में आईएफएस एसोसिएशन के पदाधिकारियों से संपर्क किया गया लेकिन कॉल रिसीव नहीं किया गया.

देखें वायरल वीडियो –

error: Content is protected !!