May 15, 2024

5 अगस्त को होगा राम मंदिर का भूमि पूजन, पीएम मोदी होंगे शामिल

अयोध्या।  राम मंदिर के लिए अयोध्या में भूमि पूजन पांच अगस्त को होगा. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहेंगे।  सूत्रों के अनुसार राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने पीएमओ को तीन और पांच अगस्त की दो तारीखें दी थीं।  पीएमओ ने पांच अगस्त को चुना है। 

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने पांच फरवरी को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के गठन की घोषणा की थी. राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास के प्रवक्ता महंत कमल नयन दास ने कहा था, ‘हमने ग्रह नक्षत्रों की गणना के आधार पर प्रधानमंत्री की यात्रा के लिए दो शुभ तिथियों – तीन और पांच अगस्त का सुझाव दिया था.’

गौरतलब है कि एक लंबी कानूनी लड़ाई के बाद, पिछले वर्ष नौ नवम्बर को उच्चतम न्यायालय के फैसले के साथ ही अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ था.

ट्रस्ट के सदस्यों की अयोध्या में शनिवार को हुई एक बैठक में मंदिर की आधारशिला रखने की संभावित तिथि के बारे में फैसला लिया गया था. वरिष्ठ अधिवक्ता के परासरन, वासुदेवानंद सरस्वती और स्वामी विश्व प्रसनजीत ने वीडियो लिंक के माध्यम से बैठक में भाग लिया.

ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि मानसून के तुरंत बाद राम मंदिर ट्रस्ट वित्तीय मदद के लिए देशभर में 10 करोड़ परिवारों से संपर्क करेगा. उन्होंने बताया कि मंदिर निर्माण में तीन से साढ़े तीन साल लगेंगे.

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के एक सदस्य कामेश्वर चौपाल ने बताया कि बैठक में राम मंदिर की ऊंचाई के मुद्दे पर चर्चा की गई. मंदिर की ऊंचाई 161 फुट होगी और इसमें पांच गुंबद होंगे.

ट्रस्ट की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी के पूर्व प्रधान सचिव एवं राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रधान सचिव अवनीश अवस्थी ने भी भाग लिया.

error: Content is protected !!
Exit mobile version