April 28, 2024

BJP में शामिल होंगे अहमद पटेल के बेटे? सीआर पाटिल के साथ सामने आई तस्वीर, अटकलों का बाजार गर्म

अहमदाबाद। कांग्रेस के दिवंगत नेता अहमद पटेल के बेटे फैजल अहमद पटेल की गुजरात बीजेपी अध्यक्ष के साथ सामने आई तस्वीर ने सूबे की सियासत में नई चर्चाओं को जन्म दे दिया है। खुद फैजल अहमद पटेल ने ट्विटर पर यह फोटो शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा है-पिछले कुछ वर्षों से सीआर पाटिल जी के साथ बातचीत कर रहा हूं। फैजल अहमद पटेल की यह तस्वीर सामने आने के बाद तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। यह कयास लगाए जाने लगे हैं कि वे भी अब बीजेपी का दामन थामने वाले हैं।

ऐसा नहीं है कि पहली बार तस्वीरों को लेकर फैजल चर्चा में आए हैं। इससे पहले वे अरविंद केजरीवाल के साथ तस्वीर को लेकर चर्चा में आए थे। उस वक्त भी यह कयास लगाए जा रहे थे कि फैजल अब अरविंद केजरीवाल के साथ जानेवाले हैं, वे आम आदमी पार्टी ज्वॉइन कर सकते हैं। फैजल ने अपने ट्वीट में अरविंद केजरीवाल की तारीफ की थी। उन्होंने अपने लिखा, “आखिरकार हमारे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जी से मिलने पर गौरवांवित महसूस कर रहा हूं! एक दिल्ली निवासी के रूप में, मैं उनके वर्क इथिक्स और नेतृत्व कौशल का एक अग्रणी प्रशंसक हूं। मानवता पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रभाव और देश में वर्तमान राजनीतिक मामले पर चर्चा की।”

अब एक बार फिर अफजल के नए ट्वीट से कांग्रेस की परेशानी बढ़ने वाली है, क्योंकि अहमद पटेल पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के वफादार थे और गांधी परिवार के बाद पार्टी के सबसे शक्तिशाली व्यक्ति माने जाते थे। ऐसे में उनके बेटे की प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल के साथ आ रही तस्वीरें कहीं नए संकेत तो नहीं दे रहीं. सोनिया गांधी के सबसे वफादार नेताओं में माने जानेवाले शख्स का बेटा कहीं बीजपी में तो नहीं शामिल होने जा रहा ? इस तरह से अटकलों का बाजार गरमाया हुआ है।

error: Content is protected !!