September 13, 2024

Watch Video : पहले हाथ पकड़ा, नाराज होने पर दबाए कंधे, भाजपा सांसद की हरकत से नाराज महिला विधायक ने बदली कुर्सी

Watch Video MP Satish Gautam Held Hand Of MLA Mukta Raja In Aligarh: यूपी के अलीगढ़ में भाजपा के एक कार्यक्रम से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम और विधायक मुक्ता राजा एक दूसरे के पास बैठे हैं। वीडियो में सांसद महिला से मजाक करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान वे महिला विधायक का हाथ पकड़ लेते हैं। जिस पर महिला विधायक विरोध करती हैं। विधायक को नाराज होते देख सांसद उनका कंधा दबाने लगते हैं। सांसद की इस हरकत के बाद महिला विधायक अपनी जगह बदल लेती है। सांसद के इस हरकत का वीडियो किसी शख्स मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।

यह है मामला
बता दें कि भाजपा विधायक अनिल पाराशर की ओर से दीनदयाल उपाध्याय की जयंती का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम का आयोजन श्रीराम बैंव्कैंट हाॅल में किया गया था। इस कार्यक्रम में योगी सरकार में मंत्री दयाशंकर सिंह और हेमेंद्र उपाध्याय भी आए थे। कार्यक्रम में मंच पर विधासक मुक्ता राजा और सांसद सतीश गौतम पास-पास बैठे थे। इस दौरान बातों-बातों में सांसद ने विधायक के हाथ पर हाथ रख दिया। सांसद इस हरकत का विरोध करती है। विधायक को नाराज देख सांसद दोनों हाथों से कंधे दबा देते हैं।

सांसद ने दी सफाई
सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद सांसद सतीश गौतम ने भी सफाई दी। उन्होंने कहा कि शहर विधायक से उनका मां-बेटे जैसा रिश्ता है। रिश्ते को जिस तरह सोशल मीडिया पर प्रदर्शित किया गया उससे मुझे दुख हुआ। सांसद-विधायक के इस वीडियो को लेकर कई भाजपा नेताओं ने भी टिप्पणी की है।

error: Content is protected !!