April 30, 2024

BJP के दिग्गज नेता विश्व भूषण बने छत्तीसगढ़ के नए गवर्नर, जानें -कैसा रहा राजनीतिक सफर

रायपुर। देश के कई प्रदेशों में राज्यपाल बदले गए है. जहां राष्ट्रपति कार्यालय ने इसकी अधिसूचना जारी की है. वहीं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आदेश से आंध्र प्रदेश के गवर्नर विश्व भूषण हरिंचदन को वहां से हटाकर छत्तीसगढ़ का नया राज्यपाल बनाया गया है. साथ ही छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके को अब मणिपुर का राज्यपाल बनाया गया है. दरअसल,विश्व भूषण हरिंचदन आंध्रप्रदेश के 4 साल से राज्यपाल रह चुके हैं. बता दें कि, बिस्वा भूषण ओड़िशा से ताल्लुक रखते हैं.जोकि ओड़िशा छत्तीसगढ़ का पड़ोसी प्रदेश है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ओड़िशा के बिस्वा भूषण हरिचंदन को छत्तीसगढ़ का गवर्नर बनाना कई मायनों में खास है. चूंकि दोनों राज्यों के सांस्कृतिक समानता है. गौरतलब है कि, 84 साल के हरिचंदन ओडिशा के भुवनेश्वर और चिल्का विधानसभा से 5 बार विधायक रह चुके हैं. जबकि, आईं अनुसूईया उइके ने 17 जुलाई 2019 को छत्तीसगढ़ का कार्यभार संभाला था.

कौन है बिस्वा भूषण हरिचंदन?
बता दें कि, बिस्वा भूषण हरिचंदन का जन्म एक स्वतंत्रता सेनानी के घर में 3 अगस्त 1934 में हुआ है. जहां पिता परशुराम हरिचंदन ओड़िशा के बड़े साहित्यकार है. बताया जा रहा है कि बिस्वा भूषण का जन्म ओड़िशा के खोरधा जिले में हुआ था.

वहीं, विश्व भूषण हरिचंदन ओडिशा से बीजेपी के सीनियर नेताओं में से एक हैं. विश्व भूषण हरिंचदन ने अपना राजनीतिक करियर 1971 में शुरू किया था. वो भारतीय जनसंघ से भी जुड़े रहे. साल 1977 में जनता पार्टी के गठन तक वो जनसंघ के आंध्र महाचिव रहे थे. इसके अलावा वह संघ के राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य भी रह चुके हैं.

ओडिशा में 5 बार विधानसभा में दर्ज की बिस्वा ने जीत
वहीं, बिस्वा भूषण हरिचंदन आंध्र प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष का पद भी संभाल चुकें है. उनका कार्यकाल साल 1980 से 1988 तक रहा था. इसके बाद साल 2004 में आंध्र प्रदेश की बीजेडी और बीजेपी गठबंधन सरकार में कैबिनेट मंत्री की भी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.इसके अलावा 13 साल तक यानी 1996 से 2009 तक ओड़िशा विधानसभा में बीजेपी विधायक दल के नेता भी रहे हैं.हालांकि, अबतक बिस्वा ओडिशा में 5 बार विधानसभा के चुने जा चुके हैं. 1977, 1990, 1996, 2000 और 2004 में उन्होंने विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की है.

बिस्वा भूषण हरिचंदन ने एमरजेंसी के दौरान काटे थे कई महीने जेल में
गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश के गवर्नर बिस्वा की पढ़ाई एससीएस कॉलेज पूरी से अर्थशास्त्र में ओनर्स की डिग्री, एमएस लॉ कॉलेज कटक से एलएलबी की डिग्री बिस्वा ने ली है. इसके बाद बिस्वा ने एसोसिएशन एक्शन कमेटी के अध्यक्ष के रूप में 1974 में सुप्रीम कोर्ट में न्यायधीशों के अधिक्रमण के खिलाफ ओडिशा में वकीलों के आंदोलन का उन्होंने नेतृत्व किया.इसके बाद बिस्वा भूषण राजनीति से जुड़ गए. बता दें कि, बिस्वा भूषण हरिचंदन ने ऐतिहासिक जेपी आंदोलन में शामिल हुए थे. इसके लिए उन्हें एमरजेंसी के दौरान कई महीनों तक जेल में रहना पड़ा था.

error: Content is protected !!