January 28, 2026

छत्तीसगढ़ में फिर आई 200 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी, राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत निकली भर्ती

chhattisgarhcm-17

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सीएम विष्णुदेव साय के निर्देश पर राष्ट्रीय आजीविका मिशन में 237 पदों पर नई भर्ती की घोषणा की गई है. राज्य के युवा वर्ग को रोजगार का अवसर देने के लिए यह वैकेंसी निकाली गई है. स्वास्थ्य विभाग और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के बाद पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में रिक्त पदों की भर्ती के प्रस्ताव को हरी झण्डी दी गई है.

237 पदों पर वैकेंसी को मिली मंजूरी: पंचायत और ग्रामीण विकास के तहत राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन में यह वैंकेसी निकली है. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन में भर्ती के प्रस्ताव को वित्त विभाग की तरफ से मंजूरी प्रदान की गई है. जिसमें राज्य स्तर के कुल 09 और जिला स्तरीय 228 पोस्ट शामिल हैं. राज्य स्तरीय पदों में सहायक राज्य कार्यक्रम प्रबंधक, यह वित्तीय प्रबंधन का पोस्ट है. इसके बाद सहायक राज्य कार्यक्रम प्रबंधक, यह फार्म आजीविका का पोस्ट है. इसमें वैकेंसी निकली है. इसके साथ ही प्रोग्रामर और लेखापाल के एक-एक पद और चपरासी के के दो पोस्ट पर वैकेंसी को स्वीकृत किया गया है.

कुल पदों का वर्गीकरण समझिए: कुल पदों के वर्गीकरण की बात की जाए तो इसमें जिला मिशन प्रबंधन इकाई में 228 पदों को मंजूरी मिली है. जिला मिशन प्रबंधक में दो पदों और जिला प्रबंधक के विभिन्न 21 पदों पर वैकेंसी आई है. विकास खण्ड परियोजना प्रबंधक के 23 पद पर भी वैकेंसी निकली है. इसमें अतिरिक्त क्षेत्रीय समन्वयक के 98, लेखापाल के 10 एवं लेखा सह एमआईएस सहायक के 49 पोस्ट पर भर्तियां निकली है. कार्यालय सहायक, ऑपरेटर के 17 और भृत्य के 8 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है.

इससे पहले पीएचई में इंजीनियर्स सहित 181 पदों और स्वास्थ्य विभाग में 650 पोस्ट पर भर्तियां निकली थी. इस तरह छत्तीसगढ़ में लगातार खटाखट नौकरियां आ रही है.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!