May 14, 2024

नक्सली हमले में बलिदानी जवानों को दी गई अंतिम विदाई, जवानों के पार्थिव देह को CM ने दिया कांधा

दंतेवाड़ा। बुधवार को दंतेवाड़ा के अरनपुर में नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया था। जिसमें 11 जवान बलिदान हो गए। दंतेवाड़ा के अरनपुर में हुए नक्सली हमले में बलिदान जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दंतेवाड़ा पहुंचे। सीएम भूपेश बघेल पुलिस ग्राउंड कराली में श्रद्धांजलि सभा बलिदान जवानों के शव पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कारली पुलिस लाइन में बलिदानी जवानों को नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई। सीएम ने शहीदों के पार्थिव देह को कांधा देकर अंतिम विदाई दी। नक्सल हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद सीएम ने शहीदों के परिजनों से भी मुलाकात की। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, बस्तर सांसद दीपक बैज, राज्यसभा सांसद फुलोदेवी नेताम सहित डी.जी.पी भी मौजूद रहे।


सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि अनरपुर की घटना निंदनीय है। नक्सलियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। नक्सलियों के खिलाफ हमारी लड़ाई अब अंतिम चरण में है और योजनाबद्ध तरीके से नक्सलवाद को जड़ से खत्म किया जाएगा।

भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप, पूर्व मंत्री श्री महेश गागड़ा भी बुधवार को नक्सली हमले में बलिदान हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी।

error: Content is protected !!