May 14, 2024

शाह के विरोध में तेजस्वी का ‘गरीब अधिकार दिवस’ ..11 मिनट तक बजाईं थालियां

पटना।  बिहार में आगामी महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाला है. बीजेपी चुनाव की तैयारी में जुट गई है. वहीं, आज बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह वर्चुअल रैली के माध्यम से बिहार की जनता को संबोधित करेंगे. उमीद जताई जा रही है कि बीजेपी इस वर्चुअल रैली के माध्यम से चुनाव का शंखनाद से प्रारंभ करेगी. उधर तेजस्वी यादव ने बीजेपी के इस कार्यक्रम का विरोध किया है। 

आपदा के इस दौर में सरकार के रवैये पर सभी गरीब प्रतिकार करेंगे. तेजस्वी का कहना है कि बिहार के लोग कोरोना जैसी महामारी से परेशान हैं. गरीब भूखे पेट सो रहे हैं, उनके पास काम नहीं है और बीजेपी चुनाव की तैयारी में जुटी है। 

error: Content is protected !!
Exit mobile version