May 16, 2024

पुष्पम प्रिया चौधरी ने दी है चुनौती-नीतीश को नहीं बनने दूंगी CM, किया है ये बड़ा ऐलान

पटना। विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में जहां बड़े दलों के बीच सीट शेयरिंग का मामला अटका हुआ है, जिससे भाजपा, कांग्रेस, राजद समेत बड़े दलों ने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं किया है, लेकिन रातों-रात मुख्यमंत्री पद का दावेदार बता कर खुद को चर्चित करने वाली प्लुरल्स पार्टी (Plurals Party) की प्रेसिडेंट और पार्टी की मुख्यमंत्री उम्मीदवार पुष्पम प्रिया चौधरी (Pushpam Priya Chaudhary) ने खुद के चुनाव लड़ने का ऐलान भी कर दिया है. 


पुष्पम प्रिया चौधरी  इस बार के विधानसभा चुनाव में 2 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी. इनमें से एक सीट पटना की बांकीपुर विधानसभा है, जबकि दूसरी सीट को लेकर उत्तर बिहार की किसी एक सीट को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. पुष्पम प्रिया चौधरी ने गुरुवार को घोषणा की है कि वह दो विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ेंगी, जिसमें एक क्षेत्र मगध और दूसरा मिथिला होगा.

सोशल मीडिया के जरिए दी खुद की जानकारी

सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए लिखा कि “प्लुरल्स पोल कमिटी की अनुशंसा पर मैं पुष्पम प्रिया चौधरी बिहार की जीवनदायिनी गंगा के दक्षिण-तट अवस्थित मगध में सम्राट चंद्रगुप्त और ‘देवों के प्रिय’ अशोक की प्राचीन राजधानी पुष्पपुर-पाटलिपुत्र-पटना के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र (182) से प्लुरल्स की उम्मीदवार होऊंगी.उन्होंने इसके साथ ही खुद की जानकारी देते हुए बताया कि मैं इंस्टिट्यूट ऑफ डेवेलपमेंट स्टडीज़, यूनिवर्सिटी ऑफ ससेक्स, से डेवेलपमेंट स्टडीज़ में और लंदन स्कूल ऑफ ईकोनोमिक्स एंड पोलिटिकल सायंस से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स हूं और चाणक्य के कहे अनुसार एक शासक बनने के लिए आवश्यक विषयों – पॉलिटिक्स, फ़िलासफ़ी और ईकोनॉमिक्स की मैंने गहन पढ़ाई की है और विकसित समाज के लिए पॉलिसीमेकिंग का कार्य किया है.

नीतीश को दी है खुली चुनौती, नहीं बनने देंगे सीएम

पुष्पम ने कुछ दिनों पहले दरभंगा में पत्रकारों से बातचीत में बताया था कि इस बार नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे और न ही यहां एनडीए की सरकार बनेगी क्योंकि पलूरल्स उन्हें बनने नहीं देगी, यहां के लोग उन्हें बनने नहीं देंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री बन कर वो बिहार के शासन में सुधार करेंगी. 

error: Content is protected !!
Exit mobile version