May 9, 2024

PM का CG दौरा : कांग्रेस का बस्तर बंद, पीएम मोदी के फैन ने पोस्टर लगाकर कह दी दिल की बात

जगदलपुर। बस्तर के लालबाग मैदान में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा बस्तरवासियों को जहां करोड़ों की सौगात देने की बात सामने आ रही है। वहीं नगरनार एनएमडीसी प्लांट को बेचने के विरोध में कांग्रेस के द्वारा नगर बंद का आव्हान भी किया है। व्यापारियों ने बंद का समर्थन करने के साथ ही अपने प्रतिष्ठानों में पोस्टर चिपकाए हैं, जहां मोदी की सभा में जाने की बात लिखी है।

पोस्टर पर स्वेच्छा से अपनी दुकान बंद करने की बात कही है। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने नगरनार इस्पात संयंत्र के निजीकरण का विरोध कांग्रेस द्वारा लगातार कर रही है। प्रदेश सरकार तो संयंत्र खरीदने के लिए भी तैयार है। लेकिन भाजपा की केंद्र सरकार इसे निजी हाथों में देने पर तुली हुई है।

पीसीसी चीफ की इस घोषणा के बाद कांग्रेसी मंगलवार को नगर बंद करने के लिए एक दिन पहले ही घोषणा कर चुकी है। जिसके चलते मंगलवार को बस्तर को दोपहर 2 बजे तक बंद रखने का व्यापारियों ने समर्थन दिया है।

कांग्रेस शहर जिलाध्यक्ष सुशील मौर्य ने नगरनार स्टील प्लांट के निजीकरण के विरोध में बस्तर बंद को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि स्टील प्लांट को बेचने के लिए केंद्र सरकार ने टेंडर जारी कर दिया है, साथ ही इसका डिमार्जर की प्रक्रिया भी की जा रही है। पीएम मोदी और भाजपा बस्तरवासियों के साथ धोखा कर रहे है।

स्तर वासियों की उम्मीद को टूटने से बचाने के लिए बंद का आयोजन किया जा रहा है। इसका पूर्ण समर्थन कांग्रेस कर रही है। एक ओर जहां व्यापारियों ने कांग्रेस का समर्थन करने के साथ ही प्रधानमंत्री के आम सभा में जाने के लिए स्वेच्छा से अपने दुकानों को बंद करने की बात कहते हुए पोस्टर दीवारों के साथ ही दुकान के शटर पर भी लगा दिए हैं।

error: Content is protected !!