April 25, 2024

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के घर एकजुट हुआ विपक्ष, राहुल और सोनिया गांधी भी रहे मौजूद

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के दिल्ली स्थित आवास पर विपक्षी दलों की बड़ी बैठक चल रही है। इस बैठक में कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल शामिल हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि इस बैठक में पूर्व सांसद राहुल गांधी भी शामिल हैं और यह पहली बार है कि संसद सदस्यता रद्द होने के बाद राहुल गांधी विपक्षी दलों के सांसदों की बैठक में शामिल हो रहे हों। हालांकि इस बैठक में उद्धव ठाकरे गुट की तरफ से कोई भी नेता शामिल नहीं हुआ है।

इस बैठक में रवनीत सिंह बिट्टू, मणिकम टैगोर, सपा से सांसद रामगोपाल यादव, एम वायको, NCP प्रमुख शरद पवार, कांग्रेस नेता जयराम रमेश और प्रमोद तिवारी शामिल हुए हैं। इसके साथ ही मल्लिकार्जुन खरगे के घर हो रही बैठक में DMK, JDU, CPI, CPIM, AAP, NCP, AIUML, NC के नेता और TMC से प्रसून बनर्जी और सौगत रॉय शामिल हुए हैं।

वहीं इससे पहले राहुल गांधी को उनका सरकारी बंगला खाली करने के लिए कहा गया है। राहुल की संसद सदस्यता खत्म होने के बाद ये नया आदेश आया है। वह साल 2014 से 12 तुगलक लेन वाले बंगले में रह रहे हैं। राहुल गांधी को 12 तुगलक लेन में 5 बेडरूम का टाइप 8 बंगला मिला हुआ है। नए आदेश के मुताबिक, राहुल गांधी को सरकारी बंगला खाली करना होगा। राहुल गांधी को लोकसभा हाउसिंग कमेटी ने बंगला खाली करने के लिए नोटिस भेजा है। इसके तहत राहुल गांधी को अगले 26 दिन में यानी 22 अप्रैल तक बंगला खाली करना होगा।

error: Content is protected !!