May 15, 2024

सांसद फरार? : वीडियो कॉल, अश्लील बातें, किचन में छेड़छाड़…पूर्व PM देवेगौड़ा के पोते पर संगीन इल्जाम, FIR के बाद विदेश फरार?

हासन/होलेनरासीपुर । पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते और हासन से JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. कथित यौन उत्पीड़न से जुड़े उनके कई आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो रहे हैं. रविवार को उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया. रेवन्ना की मेड ने रेवन्ना पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. रेवन्ना से जुड़े कथित अश्लील वीडियो मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है.

तीन सदस्यीय SIT का नेतृत्व एडीजी (CID) विजय कुमार सिंह करेंगे. वहीं, दो अन्य सदस्यों में सुमन डी. पेनेकर (DG, CID) और मैसुरु की आईपीएस सीमा लाटकर शामिल हैं. SIT को जल्द अपनी जांच पूरी करने का निर्देश दिया गया है. रेवन्ना हासन लोकसभा सीट पर NDA के उम्मीदवार हैं. यहां दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोटिंग हुई थी. हासन में रिकॉर्ड 77 फीसदी वोटिंग हुई थी.

रेवन्ना के सामने पूर्व मंत्री जी पुट्टस्वामी गौड़ा के पोते श्रेयस एम पटेल चुनावी मैदान में हैं. बता दें कि रेवन्ना के खिलाफ होलेनरासीपुर थाने में आईपीसी की धारा 354 A (यौन उत्पीड़न), 354 D (पीछा करना), 506 (आपराधिक धमकी), और 509 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के मकसद से कुछ बोलना, इशारा या हरकत करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

मेड ने रेवन्ना पर लगाए संगीन आरोप
SIT अब इस पूरे मामले की जांच विस्तार से होगी. पूर्व पीएम के पोते पर मेड ने संगीन आरोप लगाए हैं. पीड़िता ने आरोप लगाया कि काम शुरू करने के चार महीने बाद रेवन्ना उनका यौन उत्पीड़न करने लगे जबकि रेवन्ना उनकी बेटी को वीडियो कॉल करके अश्लील बातें करते थे. पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि उनके साथ-साथ उनके परिवार के अन्य सदस्यों की जान को भी खतरा है. हासन सासंद के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली मेड रेवन्ना की पत्नी की जानने वाली है.

देश छोड़कर भाग गए रेवन्ना?
हाल के दिनों में रेवन्ना के लोकसभा क्षेत्र हासन में भी उनके कथित आपत्तिजनक वीडियो को खूब प्रसारित किया गया. इसके बाद उनकी तरह से ये कहा कि उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है. शनिवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने रेवन्ना के आपत्तिजनक वीडियो मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित करने की घोषणा की थी. मगर खबर है कि रेवन्ना देश छोड़कर चले गए हैं. बताया जा रहा है कि वह लुफ्थांसा एयरलाइन से जर्मनी भाग गए.

विदेश से वापस लाने की जिम्मेदारी SIT की-गृह मंत्री
वहीं, कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अगर रेवन्ना विदेश चले गए हैं तो एसआईटी उन्हें वापस लाने और जांच जारी रखने के लिए जिम्मेदार होगी. उन्होंने कहा कि हम एसआईटी से नहीं कहेंगे कि जांच कैसे करनी है.

हमारा सिर शर्म से झुक गया है- डीके शिवकुमार
वहीं, इस पूरे मामले पर कर्नाटक उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने कहा कि हमारा सिर शर्म से झुक गया है. उन्होंने कहा कि यह एक अक्षम्य अपराध है. यह शर्म का विषय है. वह एक सांसद हैं और पूर्व प्रधानमंत्री के पोते हैं. वह उसी सीट से सांसद हैं जिसका प्रतिनिधित्व पूर्व प्रधानमंत्री ने किया था. मुझे पता चला है कि वह देश छोड़कर भाग गए हैं.

हम माफ नहीं करेंगे, कीमत चुकानी होगी- कुमारस्वामी
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने इस पूरे मामले में कहा कि सीएम ने एसआईटी जांच का आदेश दिया है. हमने हमेशा महिलाओं का सम्मान किया है और उनके मुद्दों का समाधान किया है. हासन मामले में एसआईटी जांच शुरू हो गई है. तथ्य सामने आने दीजिए. जिसने भी अपराध किया है, उसे इसकी कीमत चुकानी होगी. हम माफ नहीं करेंगे. पहले जांच से खुलासा होने दीजिए.

SIT टीम उसे विदेश से वापस लाएगी
इसके बाद मैं कुछ बोलूंगा. वहीं, रेवन्ना के विदेश भागने को लेकर कुमारस्वामी ने कहा कि यह मेरी चिंता नहीं है. मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है. एसआईटी जांच के आदेश दे दिए गए हैं. अधिकारियों को काम पर लगा दिया गया है. अगर वह विदेश चले गए हैं तो एसआईटी टीम उसे विदेश से वापस लाएगी. बता दें कि हासन में लगातार वीडियो प्रसारित होने के बाद महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. नागलक्ष्मी चौधरी ने SIT जांच कराने के लिए कर्नाटक सरकार को पत्र लिखा था. इसके बाद सीएम सिद्धरमैया ने इसकी मंजूरी दी थी.

error: Content is protected !!