January 28, 2026

भारत की परंपरा टूटी : लोकसभा स्पीकर पद के लिए पहली बार होगा चुनाव, NDA के ओम बिरला और कांग्रेस से के सुरेश मैदान में

om-suresh

नईदिल्ली। Parliament Session आज मंगलवार, 25 जून को 18वीं लोकसभा के पहले सत्र का दूसरा दिन बेहद हंगामेदार है। लोकसभा स्पीकर पद के लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष में ठन गई है। लोकसभा स्पीकर पद के लिए एनडीए और विपक्ष में सहमति नहीं बन पाई है। एनडीए ने जहां ओम बिरला को अपना कैंडिडेट प्रस्तावित किया है। वहीं, कांग्रेस की ओर से के सुरेश ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है। आजादी के बाद भारत में पहली बार ऐसा हुआ है। यह देश के संसदीय इतिहास में पहली बार है जब लोकसभा स्पीकर पद के लिए चुनाव होगा। अब तक यह प्रक्रिया सर्वसम्मति से होती रही है।

विपक्ष ने मांगा था डिप्टी स्पीकर का पद
टीडीपी ने घोषणा की है कि वह एनडीए के उम्मीदवार का समर्थन करेगी। टीडीपी के राम मोहन नायडू ने कहा कि एनडीए के नेता जो भी निर्णय लेंगे, वो हमारा होगा। हम चाहते हैं कि देश और आंध्र प्रदेश प्रगति करें। विपक्ष ने मांग की थी कि डिप्टी स्पीकर उसकी पसंद का हो। विपक्षी सांसदों ने साफ तौर पर कहा था कि अगर डिप्टी स्पीकर विपक्ष का नहीं हुआ तो, विपक्ष भी लोकसभा स्पीकर पद के लिए अपने कैंडिडेट को मैदान में उतारेगा।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!