May 18, 2024

CG – किसानों के लिए GOOD NEWS : CM भूपेश ने गोधन योजना के हितग्राहियों के खाते में ट्रांसफर किए 21.31करोड़

रायपुर। छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए खुशखबरी हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज रायपुर स्थित अपने निवास सीएम हाउस में गोधन योजना के हितग्राहियों के खाते में 21.31 करोड़ रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किए। इसके तहत 16 से 31 मई तक गौठानों में खरीदी गए गोबर के एवज में 4.91 करोड़ रुपए ग्रामीण पशुपालकों को भुगतान किया गया। वहीं गौठान समितियों को 8.98 करोड़ एवं स्व-सहायता समूहों को 6.29 करोड़ रूपए की लाभांश राशि और गौठान समितियों के पदाधिकारियों की मानदेय राशि 1.13 करोड़ रुपए भी शामिल है। गोबर विक्रेताओं, गौठान समितियों एवं महिला स्व-सहायता समूहों को इस राशि को मिलाकर अब तक 538 करोड़ 89 लाख रुपए का भुगतान किया जा चुका है।

बता दें कि गोधन न्याय योजना के तहत गोबर विक्रेताओं, गौठान समितियों एवं महिला स्व-सहायता समूहों को 15 मई 2023 की स्थिति में 518 करोड़ 71 लाख रूपए का भुगतान किया जा चुका है। छत्तीसगढ़ शासन की सर्वाधिक लोकप्रिय योजनाओं में से एक गोधन न्याय योजना की शुरुआत 20 जुलाई 2020 को हरेली पर्व पर हुई थी। इस योजना के तहत गौठानों में ग्रामीण पशुपालकों से 2 रुपए किलो में गोबर की खरीदी और 4 रुपए लीटर में गौमूत्र की खरीदी की जा रही है

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version