May 10, 2024

‘मेरे लिए गरीब सबसे बड़ी आबादी है’ PM मोदी ने जातिगत आरक्षण की मांग को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना

जगदलपुर। PM Narendra Modi Speech Highlights: पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ‘जितनी आबादी, उतना हक’ वाली टिप्पणी पर कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि ‘मेरे लिए गरीब सबसे बड़ी आबादी है’। इस दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि कल से कांग्रेस नेता कह रहे हैं ‘जितनी आबादी, उतना हक’, मेरे लिए गरीब सबसे बड़ी आबादी है। गरीबों के लिए संसाधन पहली प्राथमिकता है और यही मेरा एकमात्र लक्ष्य है।

बता दें कि बिहार में कराए गए जाति आधारित सर्वेक्षण की रिपोर्ट सोमवार को नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार द्वारा जारी की गई। बिहार में कांग्रेस की सहयोगी सरकार है। इस पर पीएम ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कहते थे कि देश के संसाधनों पर पहला हक अल्पसंख्यकों का है और मुसलमानों का है, लेकिन कांग्रेस कुछ और ही कह रही है।

पीएम ने कहा कि मैं सोच रहा था कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह क्या सोच रहे होंगे। लेकिन अब कांग्रेस कह रही है कि समुदाय की आबादी फैसला करेगी देश के संसाधनों पर पहला अधिकार किसका होगा। तो अब क्या वे अल्पसंख्यकों के अधिकारों को कम करना चाहते हैं? क्या वे अल्पसंख्यकों को हटाना चाहते हैं? तो क्या सबसे बड़ी आबादी वाले हिंदुओं को आगे आना चाहिए और उनके सारे अधिकार छीन लेना चाहिए?

पार्टी को अब कांग्रेस के लोग नहीं चला रहे
पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी को अब कांग्रेस के लोग नहीं चला रहे हैं, मैं दोहरा रहा हूं कि कांग्रेस पार्टी अब कांग्रेस के लोगों द्वारा नहीं चलाई जा रही है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अपना मुंह बंद करके बैठे हैं, न तो उनसे पूछा जाता है और न ही यह सब देखने के बाद बोलने की हिम्मत करते हैं। अब कांग्रेस को आउटसोर्स कर दिया गया है।

स्टील प्लांट का किया उद्घाटन
इससे पहले पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ में लगभग 27,000 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी, जिसमें नगरनार में एनएमडीसी स्टील लिमिटेड का स्टील प्लांट भी शामिल था। उन्होंने नगरनार में 23,800 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बने स्टील प्लांट का उद्घाटन किया। स्टील प्लांट एक ग्रीनफील्ड परियोजना है, जो उच्च गुणवत्ता वाले स्टील का उत्पादन करेगी।

error: Content is protected !!