January 28, 2026

किसानों की पौ बारह : उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा- जो किसान धान बेच चुके हैं उन्हें भी 3100 रुपये राशि दी जाएगी

VIJAY SHARMA-KWD

रायपुर। कर्ज माफी पर नव निर्वाचित उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कर्ज माफी तब की जाती है जब किसानों की व्यथा स्थिति ठीक ना हो. 5 साल तक कांग्रेस सरकार में रही. जिन्होंने केवल लालच देने के लिए कर्ज माफी की घोषणा की थी. हमारी सरकार 3100 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से 21 क्विटंल प्रति एकड़ धान खरीदी करेगी. जो किसान धान बेच चुके हैं उन्हें 31 सौ रुपये राशि दी जाएगी.

हसौद रवाना होने से पहले शर्मा ने कहा कि कमलेश साहू शहीद हुए हैं, उनके परिवार के दुख में शामिल होने जा रहा हूं. हमारी सरकार शहीद परिवार के साथ है. जिन्होंने ऐसा किया उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा. उनकी शहादत कभी भुलाई नहीं जाएगी. आज कैबिनेट बैठक पर भी नक्सलियों को लेकर चर्चा करेंगे.

शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व और मार्गदर्शन में वह सभी बातें आएंगी जो हमने चुनाव के समय कही हैं. लॉ एंड ऑर्डर के लिए विशेष रूप से यह सरकार धरातल पर मिलेगी. पसीना बहाते मिलेगी, परिश्रम करते मिलेगी, सेवा करते मिलेगी. विगत सरकार की तरह हर चौक चौराहे पर पैसा खोजने का जो काम हुआ था उससे जनता को निजात मिलेगी.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!