May 15, 2024

Assembly Elections 2023 : छ्त्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को होंगे चुनाव, 3 दिसंबर को आएगा रिजल्ट

नईदिल्ली/रायपुर। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखें चुनाव आयोग ने घोषित कर दी हैं. आयोग ने बताया कि मध्य प्रदेश में एक ही चरण में 17 नवंबर को मतदान होंगे. राजस्थान में 23 नवंबर, छत्तीसगढ़ में दो चरणों में 7 नवंबर और 17 नवंबर को मतदान होंगे, तेलंगाना में एक ही चरण में सभी सीटों पर 30 नवंबर को मतदान होंगे और मिजोरम की सभी सीटों पर 7 नवंबर को वोटिंग होगी. सभी राज्यों के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे.

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय, अरुण गोयल पीसी में मौजूद थे. पांच राज्यों में 679 विधानसभा सीटें हैं और 16.14 करोड़ वोटर हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक, इनमें 8.2 करोड़ पुरुष वोटर, 7.8 करोड़ महिला वोटर और 60.2 लाख फर्स्ट टाइम वोटर हैं.

error: Content is protected !!
Exit mobile version